TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

PAK vs NED: ‘गेंद या बंदूक की गोली’…हारिस रऊफ की तूफानी बॉल ने हिला दिए स्टंप…उड़ गईं गिल्लियां, देखें

PAK vs NED: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी 20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने पहली जीत दर्ज की है। पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 6 विकेट से हराया है। इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की यह पहली जीत है। इससे पहले टीम ने अपने दो मैच गवां दिए थे। आज हारिस रऊफ ने शानदार गेंदबाजी […]

PAK vs NED Van der Merwe bowled Haris Rauf
PAK vs NED: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी 20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने पहली जीत दर्ज की है। पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 6 विकेट से हराया है। इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की यह पहली जीत है। इससे पहले टीम ने अपने दो मैच गवां दिए थे। आज हारिस रऊफ ने शानदार गेंदबाजी की है। हारिस रऊफ के सामने नीदरलैंड के बल्लेबाज बेबस नजर आए। उन्होंने 4 ओवर फेंके और 2 विकेट चटकाए हैं। पहले उन्होंने तेज गेंद से नेदरलैंड् के बल्लेबाज लीड को चोटिल कर दिया है। उसके बाद रूलोफ़ वैन डेर मेर्वे नाम के बल्लेबाज को बोल्ड कर दिया। अभी पढ़ें IND vs SA: रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर क्यों लिया बल्लेबाजी का फैसला? जानिए

हारिस रउफ की गेंद ने उड़ा दी गिल्लियां

दरअसल, हारिस रऊफ पाकिस्तान के लिए 17वां ओवर लेकर आए थे। उन्होंने इस ओवर की तीसरी गेंद पर van der Merwe ओवर पिच गेंद पर बोल्ड कर दिया। गेंद स्टंप के सामने सटीक थी, जिसे बल्लेबाज पूरी तरह चूक गया और गेंद ने गिल्लियां उड़ा दीं। यह गेंद बंदूक की गोली की रफ्तार से निकली थी।

पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड मैच का हाल

नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाए हैं। पाकिस्तान ने 3 विकेट के नुकसान पर 8 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया है। अभी पढ़ें IND vs SA: मैदान पर हवा में उड़े राबाडा…पकड़ लिया असंभव कैच! हार्दिक पांड्या भी रह गए हैरान

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

नीदरलैंड: स्टीफन मायबर्ग, मैक्स ओ’डॉड, बास डी लीड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), रूलोफ वैन डेर मेर्वे, टिम प्रिंगल, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन, ब्रैडन ग्लोवर। पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रउफ। अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---