PAK vs NED: टी 20 वर्ल्ड कप में आज के दिन दूसरा मुकाबला नीदरलैंड बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है, इसलिए हर खिलाड़ी पूरे दम खम के साथ मैदान पर मेहनत कर रहा है। पर्थ की पिच पर आज शानदार उछाल देखने को मिल रहा है।
पाकिस्तान के फास्ट गेंदबाजों के सामने नीदरलैंड के बल्लेबाज बेबस नजर आए। हारिस रऊफ ने शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने 3 ओवर फेंके हैं और 1 विकेट चटकाया है। उनकी एक घातक गेंद ने नेदरलैंड्स के बल्लेबाज लीड को चोटिल कर दिया है। रऊफ की गेंद सीधे उनके हेलमेट पर जाकर लगी, जिससे खून निकलने लगा।
अभीपढ़ें– PAK vs NED: ‘गेंद या बंदूक की गोली’…हारिस रऊफ की तूफानी बॉल ने हिला दिए स्टंप…उड़ गईं गिल्लियां, देखें
हारिस रऊफ की गेंद से जख्मी हुई बल्लेबाज
दरअसल, पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ छठवां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की 5वीं गेंद सीधा नेदरलैंड्स के बल्लेबाज लीड के हेलमेट के सामने जाकर लगी। इस गेंद की रफ्तार 142 किलोमीटर प्रतिघंटे की थी, जिसने बल्लेबाज का हेलमेट तोड़ दिया।
बाल-बाल बची आंख
इतना ही नहीं गेंद इतनी तेज थी कि लीड के चेहरे से खून निकलने लगाय। उनके चेहरे पर आंख के नीचे कट पड़ गया है। गनीमत ये रही कि आंख को नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन बल्लेबाज को मैदान से बाहर जाना पड़ा। इसके बाद वह वापस क्रीज पर नहीं लौट पाए।
अभीपढ़ें– PAK vs NED: पाकिस्तान की उम्मीदें जिंदा, जानिए सेमीफाइनल का पूरा समीकरण
पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड स्कोरकार्ड
नीदरलैंड ने 20 ओवर खत्म होने के बाद 91 रन बनाए हैं। इस मैच को जीते के लिए पाकिस्तान को 92 रन बनाने होंगे।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें