PAK vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 74 रनों से हार मिली है। इस हार के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने रावलपिंडी पिच विवाद को लेकर बड़ा खुलासा किया है। मैच हारने के बाद बाबर आजम ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'हां पिच तैयार करते समय मेरे इनपुट्स लिए गए थे और हमने स्पष्ट किया था कि क्या चाहिए, लेकिन हमें वैसी पिच नहीं मिली।
बाबर आजम ने किया ये खुलासा
बाबर आजम ने कहा कि 'मुझसे इनपुट लिए जाने के बाद ही पिच तैयार की गई है, लेकिन हमें जैसी पिच चाहिए थी वैस नहीं मिली। अब इसका कारण चाहे मौसम हो या फिर कुछ और। मगर हम ऐसी पिच चाहते थे, जिस पर स्पिनर्स को कुछ मदद मिल सके।'
औरपढ़िए -Women IPL 2023 को लेकर भारतीय कप्तान ने दिया ये बड़ा बयान
बाबर आजम ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की तारीफ की
बाबर आजम ने अपने बयान में कहा कि 'हमें उम्मीद थी कि वो हमारे खिलाफ इसी तरह खेलना जारी रखेंगे। मेरे ख्याल से यह कप्तान के लिए मुश्किल हो जाता है जब आपके गेंदबाज सही क्षेत्र में गेंदबाजी नहीं कर रहे हों और दोनों तरफ से रन बन रहे हों। मगर इंग्लैंड को पूरा श्रेय जाता है कि उन्होंने दोनों पारियों में गजब की बल्लेबाजी की।'
बाबर आजम ने स्वीकार करते हुए ये भी कहा कि हमने टेस्ट मैच जीतने का अवसर गंवा दिया। उन्होंने कहा, 'मेरे ख्याल से हम काफी हद तक मैच में बने हुए थे, लंच तक लग रहा था कि मैच जीत जाएंगे, लेकिन दुर्भाग्यवश हमने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए और हमारी पारी बिखर गई। मगर एंडरसन और रोबिंसन ने शानदार प्रदर्शन किया।'
इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 74 रनों से जीता है। इस जीत के साथ 17 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर गई इंग्लिश टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है। इंग्लैंड ने बड़ा जोखिम उठाते हुए पाकिस्तान के सामने 100 ओवर में 343 रन का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए मेजबान पाकिस्तान की टीम आखिरी दिन 268 रन पर ऑलआउट हो गई।
औरपढ़िए -खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें