PAK vs ENG: इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट के सिक्सर किंग बन गए हैं। इस वक्त इंग्लैंड टीम पाकिस्तान दौरे पर गई है। मुल्तान में दूसरा टेस्ट मैच पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। बेन स्टोक्स ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट की दूसरी पारी में 41 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने एक चौका और एक छक्का जड़ा।
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में छक्का जड़ते ही बेन स्टोक्स टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के तूफानी बल्लेबाज Brendon McCullum की बराबरी कर ली है। बेन स्टोक्स की उम्र 31 साल हो गई है। वह इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान हैं।
औरपढ़िए - PAK vs ENG: मुल्तान टेस्ट जीतकर इंग्लैंड ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को घर में घुसकर रौंदा
बेन स्टोक्स ने Brendon McCullum की बराबरी की
इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स के 88 टेस्ट मैचों में 107 छक्के हो गए हैं। उन्हीं की टीम के कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मैक्कुलम ने भी टेस्ट करियर में 107 छक्के लगाए थे।