TrendingiranT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

T20 World Cup 2026 से पहले मुसीबत में पाकिस्तान क्रिकेट, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज पर मंडराया ऐसा संकट

Pakistan vs Australia T20I Series: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक बार फिर मुश्किलों का सामना कर रहा है, अब जब कंगारू टीम उनके मुल्क में टूर करने आ रही है, तब टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में कोई भी लाइव ब्रॉडकास्टर्स नहीं मिल रहा है.

PAK vs AUS

Australian TV Boycotts PAK vs AUS T20I Series: पाकिस्तान में वैसे भी कम विदेशी टीमें टूर करती हैं, अब वहां के क्रिकेट बोर्ड को एक और झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के ब्रॉडकास्टर्स ने आगामी पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 इंटरनेशनल सीरीज से अपने हाथ खींच लिए हैं. आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से सिर्फ कुछ ही दिन पहले इस साइलेंट बायकॉट का पता चला है. किसी भी ऑस्ट्रेलियन नेटवर्क ने ब्रॉडकास्टिंग राइट्स नहीं खरीदे, जिससे लाहौर में होने वाली 3 मैचों की इस सीरीज को ऑस्ट्रेलियन फैंस नहीं देख पाएंगे.

पीसीबी को तगड़ा नुकसान

ये क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और टूर्नामेंट की तैयारी के लिए एक बड़ा झटका है. ये फैसला इंटरनेशनल शेड्यूलिंग की रियलिटीज और ब्रॉडकास्ट इकॉनमिक्स के बीच बढ़ती खाई को दिखाता है, खासकर जब टी-20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में होने वाला है. पाकिस्तान के लिए लिए ये बड़ा नुकसान इसलिए है क्योंकि उसके राइट्स नहीं खरीदे गए, जो पीसीबी को फायदा पहुंचा सकता था.

---विज्ञापन---

ब्रॉडकास्टर्स ने क्यों खींचे हाथ?

3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज, जो 29 जनवरी से लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में शुरू होगी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में अभी तक इसका कोई ब्रॉडकास्टर नहीं मिला है. इंडस्ट्री के सूत्रों की खबर आई है कि ऑस्ट्रेलियन नेटवर्क ने देर रात शुरू होने वाले वक्त और कम कम कमर्शियल अपील के कॉम्बिनेशन के कारण हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है. सभी मैच ऑस्ट्रेलियन ईस्टर्न डेलाइट टाइम के हिसाब से रात 10 बजे शुरू होंगे, जो कम लाइव दर्शकों और कमजोर विज्ञापन से जुड़ी दिलचस्पी के लिए जाना जाता है. यानी ऑस्ट्रेलिया में इतनी देर रात शुरू होने वाले मैच के लिए व्यूअरशिप कम मिलने की संभावना है.

---विज्ञापन---

स्टार प्लेयर्स की गैरमौजूदगी

कुछ बड़े नामों जैसे ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और टिम डेविड को अगले ग्लोबल से पहले आराम दिया गया है. उनका न होना दर्शक की संख्या को काफी ज्यादा प्रभावित करता है, जो अभी भी ऑस्ट्रेलिया में टीवी रेटिंग बढ़ाने में अहम रोल अदा करते हैं.


Topics:

---विज्ञापन---