Pakistan Poor Fielding PAK vs AUS Warm Up Match: पाकिस्तान की खराब फील्डिंग की वजह से टीम को हमेशा शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। कई मैचों में ऐसी स्थितियां आईं, जब दो खिलाड़ियों के बीच कंफ्यूजन के चलते कैच छूट गए। भारत आई पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप जीतने का सपना देख रही है।
फिर हो गई फजीहत
इसी के लिए वह वार्मअप मैच में तैयारी कर रही है, लेकिन इस दौरान उसके खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वार्मअप मैच में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। पाकिस्तान टीम की फील्डिंग से एक बार फिर फजीहत हो गई।
ये नजारा 23वें ओवर में देखने को मिला। हारिस रऊफ ने मार्नस लाबुशेन को गेंद डाली तो बल्लेबाज ने इसे स्क्वेयर की ओर मोड़ दिया। इधर, दो फील्डर मोहम्मद वसीम और मोहम्मद नवाज तेजी से भागे। दोनों ने पैर से गेंद को रोकने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान कंफ्यूजन हुआ, न नवाज गेंद रोक पाए और न वसीम, फिर गेंद आगे निकल गई।
इससे पहले कि दोनों फील्डर गेंद को रोक पाते, ये बाउंड्री लाइन पार कर गई। पाकिस्तान की खराब फील्डिंग को देख फैंस उसे जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा- और इन्हें वर्ल्ड कप चाहिए?
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 351 रन
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 351 रन जड़े। ग्लेन मैक्सवेल ने 77, कैमरून ग्रीन ने 50 और जोश इंग्लिस ने 48 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ इस मैच में काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 9 ओवर में 97 रन लुटाए।
ये भी पढ़ें: PAK vs AUS: हसन अली बने फुटबॉलर, बाउंड्री लाइन पर टांग मारकर रोक लिया चौका