नई दिल्ली: भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जलवा दिखाते नजर आ रहे हैं। उनकी कप्तानी में सीएसके ने अब तक 8 में से 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। टीम अभी चौथे स्थान पर है। धोनी को खेलते देख उनके फैंस खुश हैं।
इस बीच एक नई बहस भी छिड़ गई है कि क्या धोनी को संन्यास का फैसला वापस लेकर WTC Final में टीम इंडिया की कप्तानी करनी चाहिए? WTC Final 7 जून से इंग्लैंड के ओवल में खेला जाना है। पिछली बार टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इंडिया को तीन आईसीसी ट्रॉफी दिलाई थीं, ऐसे में क्या उनकी मौजूदगी से टीम इंडिया महामुकाबले में जीत दर्ज कर पाएगी? इस सवाल के जवाब में रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है।
एक बार जब एमएस अपना मन बना लेते हैं, तो वह इसे नहीं बदलते
भारत के पूर्व कोच ने भी हाल ही में इसी मुद्दे पर चर्चा की थी। शास्त्री से एंकर ने पूछा- हम WTC Final के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाजों को देख रहे हैं, तो क्या हमें धोनी को भी देखना चाहिए। वह खेलने के लिए काफी फिट दिखते हैं।
शास्त्री ने जवाब दिया- हां उसने देश में बहुत सारे युवा कीपरों को दिखाया है कि स्टंप्स के पीछे किस तरह से खेला जाता है। यह पूछे जाने पर कि क्या धोनी संन्यास से बाहर आने पर विचार करेंगे, शास्त्री ने कहा- नहीं। एक बार जब एमएस अपना मन बना लेते हैं, तो वह इसे नहीं बदलते।
टेस्ट क्रिकेट में वह आसानी से एक से डेढ़ साल तक खेल सकते थे। उन्होंने 100वें टेस्ट मैच तक जाने की परवाह नहीं की। बड़ी भीड़, समारोह, प्रजेंटेशन और सभी को अलविदा कहना...वह इस तरह का आदमी नहीं है। वह नए लोगों के लिए जगह देने में विश्वास रखता है।
WTC Team में अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई। भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर इस टीम से खुश थे। हालांकि, विकेटकीपर की स्थिति के बारे में उनका एक सवाल था। गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट पर बात करते हुए कहा, "सवाल अब अंतिम एकादश में है कि कौन खेलेगा? चाहे वह केएस भरत विकेटकीपर होगा या केएल राहुल। हमें बस इंतजार करना होगा।"