TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

वर्ल्ड कप के लिए तैयार भारत का यह खूबसूरत स्टेडियम, यहीं न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, होंगे इतने मैच

ODI World Cup: आईसीसी वनडे विश्वकप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है। टूर्नामेंट में अब सिर्फ दो महीने का समय बचा है। ऐसे में आईसीसी और बीसीसीआई की संयुक्त टीम क्रिकेट स्टेडियमों का निरीक्षण कर रही है। विश्वकप के लिए भारत का एक और खूबसूरत स्टेडियम तैयार है, जिसे संयुक्त टीम ने […]

odi world cup dharamshala stadium
ODI World Cup: आईसीसी वनडे विश्वकप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है। टूर्नामेंट में अब सिर्फ दो महीने का समय बचा है। ऐसे में आईसीसी और बीसीसीआई की संयुक्त टीम क्रिकेट स्टेडियमों का निरीक्षण कर रही है। विश्वकप के लिए भारत का एक और खूबसूरत स्टेडियम तैयार है, जिसे संयुक्त टीम ने हरी झंडी दे दी है।

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम तैयार

आईसीसी और बीसीसीआई की संयुक्त टीम ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में बने क्रिकेट स्टेडियम का जायजा लिया। यहां विश्वकप के पांच मैच आयोजित होने हैं। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोशिएसन का कहना है कि जो भी रिक्वायरमेंट बताई गई है। उन्हें दो महीने से भी कम समय के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। दरअसल, खराब मौसम की वजह से धर्मशाला स्टेडियम में हाल ही में मैच नहीं हो पाया था। लेकिन विश्वकप से पहले स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है। एचपीसीए के अध्यक्ष अरुण धूमल का कहना है कि बीसीसीआई और आईसीसी की संयुक्त टीम स्टेडियम में हुई तैयारियों को लेकर संतुष्ट नजर आई है। उन्होंने जो सुझाव दिए हैं, उसे आने वाले दो महीने में पूरा करने का वादा किया गया है।

धर्मशाला में होंगे पांच मैच

बता दें कि धर्मशाला स्टेडियम में वनडे विश्वकप 2023 के पांच मुकाबले खेले जाएंगे। जिनमें से कुछ मैच डे नाइट भी होंगे। ऐसे में यहां विशेष तैयारियां भी की जा रही हैं। धर्मशाला भारत के सबसे खूबसूरत स्टेडियमों में शामिल हैं।
  • 7 अक्टूबर पहला मुकाबला: बांग्लादेश वर्सेस अफगानिस्तान
  • 10 अक्टूबर दूसरा मुकाबला: इंग्लैंड वर्सेस बांग्लादेश
  • 17 अक्टूबर तीसरा मुकाबला: दक्षिण अफ्रीका वर्सेस नीदरलैंड
  • 22 अक्टूबर चौथा मुकाबला: भारत वर्सेस न्यूजीलैंड
  • 28 अक्टूबर पांचवा मुकाबला: ऑस्ट्रेलिया वर्सेस न्यूजीलैंड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा मुकाबला

धर्मशाला में भारत और न्यूजीलैंड के बीच भी मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में विश्वकप में होम टीम को सपोर्ट करने के लिए लोगों में उत्सुकता रहेगी। वहीं धर्मशाला आने वाली टीमों का स्वागत हिमाचली परंपरा के साथ किया जाएगा। ये भी देखें: WI के खिलाफ पहले T20 में Team India लगाएगी दोहरा शतक, 17 साल का इंतज़ार होगा खत्म, बनेगा खास रिकॉर्ड


Topics:

---विज्ञापन---