ODI World Cup 2023: श्रीलंका टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर वनडे विश्वकप 2023 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ 9 विकेट से बड़ी जीत के साथ श्रीलंका ने टॉप 10 में एंट्री मारी है। अब श्रीलंका को विश्वकप में भारत के खिलाफ 2 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है। यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।
दरअसल, सोमवार को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स के सुपर सिक्स के तहत बुलावायो में जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला हुआ, जिसमें श्रीलंका ने 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। श्रीलंका ने क्वालिफायर्स के भी मैच जीते और टॉप 10 में जगह बनाई।
मैच का हाल
सुपर सिक्स में श्रीलंका 4 मैचों में 8 अंक हो गए हैं। अगर मैच की बात करें तो जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए सिर्फ 165 रन बनाए थे, जवाब में श्रीलंका ने 101 गेंद बाकी रहते 9 विकेट से जीत दर्ज की। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज पथुम निशांका ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 102 गेंद पर 101 रन बनाए।
महेश तीक्षणा ने चटकाए 4 विकेट
इस मुकाबले में श्रीलंका की ओर से स्पिनर महेश तीक्षणा ने 4 विकेट चटकाए, जबकि दिलशान मधुशंका ने 3 विकेट अपनी झोली में डाले। 4 विकेट लेने वाले महेश तीक्षणा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
जिम्बाब्वे के पास बढ़िया मौका
विश्वकप के लिए अब सिर्फ 1 टीम के लिए स्थान बचा हुआ है। 2 बार की विश्व विजेता टीम वेस्टइंडीज के इस वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद अब जिम्बाब्वे के पास भारत में होने वाले विश्वकप के लिए क्वालिफाई करने का सुनहरा मौका है। इसके लिए उसे स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच जीतना है।