TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

SA vs BAN: विश्व कप इतिहास में दोनों टीमों के बीच रही कांटे की टक्कर, शाकिब की होगी वापसी..जानिए संभावित Playing 11

SA vs BAN: विश्व कप 2023 में आज साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है। मैच दोपहर 2 बजे खेला जाएगा।

Image Credit: Social Media
World Cup 2023 SA vs BAN: वनडे विश्व कप 2033 में आज साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होगा। ये मैच दोपहर दो बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों का ये पांचवां मुकाबला होगा। जहां अभी तक साउथ अफ्रीका ने चार में से तीन मैच जीते है तो वहीं बांग्लादेश ने चार में से तीन में हार और महज एक मैच में जीत हासिल की है। इस विश्व कप में साउथ अफ्रीका की टीम काफी शानदार फॉर्म में है। ऐसे में आज अफ्रीका का पलड़ा बांग्लादेश पर भारी दिखाई दे रहा है क्योंकि बांग्लादेश का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।

विश्व कप में रहती है कांटे की टक्कर

अगर दोनों टीमों के विश्व कप के आंकड़ो की बात करें तो ये दोनों टीमें चार बार आमने-सामने हुई है। जिसमें से दोनों टीमों ने 2-2 में जीत हासिल की है। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में इन दोनों टीमों के बीच 24 मैच खेले गए है, जिसमें से 18 में साउथ अफ्रीका और महज 6 मैचों में बांग्लादेश ने बाजी मारी है। आज दोनों टीमें विश्व कप इतिहास में पांचवी बार भिड़ने वाली है।

इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के टॉप प्लेयर्स

इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका की टीम काफी शानदार फॉर्म में है। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक में टीम काफी खतरनाक दिख रही है। इस विश्व कप में साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्विंटन डिकॉक हैं। जिन्होंने चार मैचों में अभी तक 233 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से लगातार दो शतक भी देखने को मिले है। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो, कागिसो रबाड़ा कमाल का प्रदर्शन कर रहे है अभी तक चार मैचों में रबाड़ा 8 विकेट ले चुकें हैं। ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: गौतम गंभीर ने पाकिस्तान की हार पर कह दी बड़ी बात..अफगानिस्तान हुई जमकर तारीफ वहीं, बांग्लादेश की बात करें तो उनके विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम शानदार फॉर्म में हैं। चार मैचों में मुशफिकुर अभी तक 157 रन बना चुकें हैं। इस दौरान उनके बल्ले से2 अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में कप्तान शाकिब अल हसन कमाल कर रहे हैं। हालांकि, शाकिब पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे लेकिन आज उम्मीद है कि टीम में उनकी वापसी होने वाली है। इस टूर्नामेंट में अभी तक शाकिब 5 विकेट अपने नाम कर चुकें हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हो सकती है

साउथ अफ्रीका टीम: ऐडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रासी वान डर डसन, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, जेराल्ड कूट्जी, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा। बांग्लादेश टीम : शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तंजिद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शांतो, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह रियाद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम।


Topics: