धर्मशाला में विश्व कप के यह 5 मैच खेले जाएंगे
- 7 अक्टूबर को बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान - 10 अक्टूबर को इंगलैंड बनाम बांग्लादेश - 17 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड - 22 अक्टूबर को भारत बनाम न्यूजीलैंड - 28 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड यह भी पढ़ें: World Cup 2023: टीम इंडिया से ड्रॉप होते ही Yuzvendra Chahal ने लिया बड़ा फैसला, अब विदेश में खेलेंगे क्रिकेटकैसे बुक होगी मैचों की ऑनलाइन टिकट
- सबसे पहले बुक माई शो की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप पर जाएं। -ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 ऑनलाइन टिकट पर क्लिक करें। - जिस तारीख का मैच देखना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें। - रजिस्टर पर क्लिक करें। - जरूरी जानकारी देते हुए फॉर्म को पूरा भरें। - फॉर्म भरने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें।यह भी पढ़ें: World Cup 2023: ‘मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता’, Team India में वापसी के सवाल भुवी ने बता दी दिल की बात
स्टेडियम में किए गए कुछ बदलाव
विश्व कप 2023 के मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने स्टेडियम को नए सिरे से बनवाया है। मैदान पर नई घास लगाई गई है। आउट फील्ड पहले से काफी बेहतर है। ड्रेसिंग रूम में भी बदलाव हुए हैं। दर्शकों को भी कई नई सुविधाएं मिलेंगी। डे-नाइट मैचों के लिए LED फ्लड लाइट्स लगाई गई हैं। फ्लड लाइटों के 4 पोल लगे हैं, जिन पर 1620 वाट की LED लाइट लगी हैं। इससे बिजली की खपत कम होगी। जनरेटरों पर बोझ भी कम पड़ेगा। प्रैक्टिस एरिया नंबर-एक में भी LED फ्लड लाइट्स लगाई गई हैं, ताकि खिलाडी डे-नाइट मैचों के लिए रात में भी प्रैक्टिस कर सकें।---विज्ञापन---
---विज्ञापन---