IND vs AFG: विश्व कप 2023 का दसवां मुकाबला भारत बनाम अफगानिस्तान के लिए दोनों टीमें अपनी कमर कस चुकी है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में भारतीय टीम एक बार फिर से चेज करते दिखेंगे। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। भारतीय टीम ने भारत के अनुभवी स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को आराम दिया है, उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है।
भारत के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल अभी भी टीम के हिस्सा नहीं है। उन्हें डेंगू के कारण टीम से बाहर रखा गया है। ऐसे में उनकी जगह एक बार फिर से ईशान किशन को मौका दिया जाएगा। हालांकि किशन पिछले मैच में शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे, बावजूद इसके उन्हें टीम में शामिल किया गया है। फैंंस को उम्मीद है कि इस मैच में किशन फैंस को निराश नहीं करेंगे और टीम के लिए अच्छा स्कोर करेंगे। इस मैच में शार्दुल को शामिल करना ये दर्शाता है कि इस मैदान पर बड़ा स्कोर बनने वाला है। ऐसे में यहां बैटिंग ऑपशन बढ़ाने के लिए ये फैसला किया गया है, इसके अलावा यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार भी साबित होगी।
ये भी पढ़ें:- बाबर आजम ने दी जादू की झप्पी, भारतीय हुए खुश, VIDEO मचा रहा है तहलका
ये हैं भारत के प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज