TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IND vs ENG: आर अश्विन की Playing 11 में वापसी तय! स्टार खिलाड़ी का कट सकता है पत्ता

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा। इस मैच के लिए आर अश्विन की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती हैं।

Image Credit: Social Media
ODI World Cup 2023 IND vs ENG: विश्व कप 2023 में भारतीय टीम का अगला मैच 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के साथ होने वाला है। इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर कई तरह के क्यास लगाए जा रहे है। जैसे की प्लेइंग इलेवन में आर अश्विन की एंट्री। बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में स्पिन गेंदबाज आर अश्विन की वापसी की उम्मीदें बढ़ गई है। अब सवाल ये है कि, अगर इस मैच के लिए आर अश्विन की वापसी होती है तो प्लेइंग इलेवन से किस खिलाड़ी का पत्ता कटेगा।

किस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता!

भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला लखनऊ में खेला जाएगा। बता दें, यहां की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी लाभदायक मानी जाती है। ऐसे में आर अश्विन की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती हैं। बता दें, अश्विन ने इस टूर्नामेंट में अभी तक एक ही मैच खेला है। उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में मौका दिया गया था इस मैच में उन्होंने 36 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था। उसके बाद उनको ड्रॉप कर दिया गया था। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को प्लेइंग में शामिल किया गया था। अब बड़ा सवाल ये है कि, इंग्लैंड के खिलाफ आखिर किस खिलाड़ी ड्रॉप किया जाएगा। ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: विश्व कप में टीम का साथ छोड़ स्वदेश लौटा स्टार खिलाड़ी, बड़ी वजह आई सामने

शानदार है अश्विन का रिकॉर्ड

बता दें,  आर अश्विन को वनडे क्रिकेट का काफी अनुभव है उन्होंने टीम इंडिया के लिए 116 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 156 विकेट अपने नाम किए हैं। अश्विन कई मौकों पर टीम के लिए बल्लेबाजी में कमाल कर चुकें हैं। ऐसे इकाना की स्लो पिच पर अश्विन की बॉलिंग का जादू देखने को मिल सकता है।    


Topics:

---विज्ञापन---