TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

IND vs AFG: सिराज की पिटाई, बुमराह का कहर, भारत को मिला 273 रनों का लक्ष्य

ODI World Cup 2023: अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ 50 ओवर के खेल के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 272 बना दिया है। ऐसे में भारत को जीत के लिए 273 रनों की जरूरत है।

भारत बनाम अफगानिस्तान।
ODI World Cup 2023: अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए लड़ने योग्य लक्ष्य दे दिया है। अफगानिस्तान ने 50 ओवर के खेल के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए हैं। ऐसे में भारत को इस मुकाबले को अपने नाम करने के लिए 273 रन बनाने की जरूरत है। भारत के लिए इस लक्ष्य को हासिल करना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन अगर अफगानिस्तान शुरू में ही एक दो विकेट चटकाने में कामयाब हो जाता है, तो भारत के लिए इस टारगेट को पाने में मुश्किल आ सकती है। अफगानिस्तान की ओर से सबसे अधिक कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 80 रन बनाया है। इस मैच में किसी को उम्मीद नहीं थी कि अफगानिस्तान 250 के आंकड़े को पार कर सकेगा, लेकिन अफगानिस्तान ने ये कर दिखाया है। भारत के घातक गेंदबाजों के सामने 273 रन बनाना आसान काम नहीं है। अफगानिस्तान के बल्लेबाजों पर जसप्रीत बुमराह का कहर देखने को मिला है। बुमराह ने सबसे अधिक 4 विकेट अपने नाम किए हैं। ये भी पढ़ें:- Watch Video: ‘हो…हो…’, भारत-अफगानिस्तान मैच के बीच कोहली ने डांस से लूटी महफिल, फैंस ने दिया गजब का रिएक्शन


Topics:

---विज्ञापन---