NZ vs WI: न्यूजीलैंड की टीम घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में अपने सफर का आगाज कर रही है. इस सीरीज के लिए टीम के दिग्गज केन विलियमसन की भी वापसी हुई है. इसके अलावा टीम में 2 साल बाद एक स्टार खिलाड़ी की भी वापसी हो रही है. टीम के 3 स्टार खिलाड़ी चोट के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं है. कीवी टीम एक बार फिर से चैंपियन बनने का प्रयास करेगी.
कीवी टीम में हुआ बड़ा बदलाव
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए केन विलियमसन की टीम में वापसी हुई है. विलियमसन दिसंबर 2024 के बाद पहली बार टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आने वाले हैं. इसके अलावा तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर की भी लगभग 2 सालों के बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है. उन्होंने आखिरी बार 2023 में टेस्ट मैच खेला था. इसके अलावा टीम में जैकब डफी और जेक फॉक्स भी नजर आ रहे हैं. दोनों ही खिलाड़ी लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं.
---विज्ञापन---
इंजरी के कारण टीम में काइल जैमीसन और ग्लेन फिलिप्स नहीं नजर आ रहे हैं. दोनों फिलहाल फिटनेस हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि डेरिल मिचेल पूरी तरह से फिट होकर टेस्ट टीम का हिस्सा बन गए हैं. इंजरी के कारण ही मैच फिशर, बेन सीयर्स और विल ओ'रॉर्क भी बाहर हो गए हैं. विलियमसन की वापसी पर हेड कोच ने कहा, ‘मैदान पर केन की काबिलियत सबको पता है और टेस्ट ग्रुप में उनकी काबिलियत और नेतृत्व क्षमता का रहना अच्छी बात है. उन्होंने लाल गेंद क्रिकेट के लिए तैयार होने के लिए खुद को मैदान से दूर रखा था.’
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: इन 6 खिलाड़ियों पर लग सकती है 15 करोड़ से ऊपर की बोली! हर फ्रेंचाइजी की लिस्ट में शामिल
यहां पर देखें न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम
टॉम लैथम (कप्तान), विल यंग, केन विलियमसन, टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवॉन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फॉक्स, मेट हेनरी, डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, नाथन स्मिथ, ब्लेयर टिकनर.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: 6 अनजान खिलाड़ी जिन पर लग सकती है करोड़ों की बोली, CSK की नजर में हैं 2 स्टार