NZ vs SL 1st ODI: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 25 मार्च 2023 को खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में किया जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे से शुरू होगा। इस मैच को भारत में आसानी से देखा जा सकता है।
इस मैच में श्रीलंका की कप्तानी दसुन शनाका कर रहे हैं वहीं न्यूजीलैंड की कमान टॉम लेथम के हाथों में है। टेस्ट सीरीज में श्रीलंका का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह 2-0 से सीरीज हार गए थे।श्रीलंका ने न्यूजीलैंड की सरजमीं पर आखिरी बार वनडे सीरीज साल 2001 में जीती थी। इस सीरीज में न्यूजीलैंड के कई दिग्गज खिलाड़ी भाग नहीं ले रहे हैं।
और पढ़िए -IPL 2023: खिलाड़ियों के वर्कलोड को लेकर काम शुरू, Delhi Capitals मैनेजमेंट ने दिया ये बयान
NZ vs SL 1st ODI Head to Head: कौन किसपर भारी?
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच अब तक 99 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। न्यूजीलैंड की टीम को 49 मैच में जीत मिली है, जबकि श्रीलंका ने 41 मैच जीते हैं। 1 मैच टाई रहा है और 8 मैच बेनतीजा रहे हैं।न्यूजीलैंड की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 43 वनडे मैच खेले गए हैं।न्यूजीलैंड को 28 मैच में जीत हासिल हुई है। श्रीलंका को 12 मैच में जीत मिली है। इस बीच 3 मैच बेनतीजा भी रहे हैं।
NZ vs SL 1st ODI Live Streaming: कब और कहां देखें लाइव
श्रीलंका और न्यूजीलैंड टीम के बीच होने वाला यह मैच 25 मार्च (शनिवार) को ईडन पार्क ऑकलैंड में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे से अमेजन प्राइम वीडियो पर लाइव देखा जा सकता है।