Trendingimran khanSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

NZ vs ENG: कौन लेगा कैच? न्यूजीलैंड के फील्डर्स में गफलत, बाल-बाल बच गए ब्रॉड, देखें वीडियो

नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट में कई बार गजब नजारे सामने आते हैं। एक ऐसा ही नजारा न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच बे ओवल में चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन सामने आया। इंग्लैंड की पारी के दौरान कीवी टीम के फील्डर्स ने इतनी खराब फील्डिंग दिखाई कि बल्लेबाज ब्रॉड आउट होने से बच गए। […]

NZ vs ENG Stuart Broad Scott Kuggeleijn Tom Blundell
नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट में कई बार गजब नजारे सामने आते हैं। एक ऐसा ही नजारा न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच बे ओवल में चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन सामने आया। इंग्लैंड की पारी के दौरान कीवी टीम के फील्डर्स ने इतनी खराब फील्डिंग दिखाई कि बल्लेबाज ब्रॉड आउट होने से बच गए। ये नजारा दूसरे दिन का मैच खत्म होने से कुछ देर पहले ही नजर आया।

स्कॉट और बंडल में हुई गफलत

14वें ओवर में क्रीज पर आए स्टुअर्ट ब्रॉड ने महज एक गेंद ही खेली थी। वह शून्य पर थे और अपना विकेट बचाने की जद्दोजहद में लगे थे। इधर जैसे ही स्कॉट कुग्गेलैन ने बॉल डाली, ब्रॉड ने इसे स्ट्रेट की ओर ठोकना चाहा, लेकिन बॉल हवा में काफी ऊंची चली गई। बॉल को नीचे गिरता देख स्कॉट और विकेटकीपर टॉम बंडल ने दौड़ लगा दी, लेकिन दोनों ही तय नहीं कर पाए कि कैच कौन लेगा। और पढ़िए - गजब करते हो नसीम शाह, पीएसएल में पहन लिया BPL का हेलमेट, PCB ने दी ये सजा

स्कॉट ने छोड़ा कैच, तो इंग्लैंड के खिलाड़ी हुए खुश

जैसे ही बॉल नीचे गिरी, स्कॉट ने कैच लेने की एक और कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे। उन्हें देख बंडल भी दंग रह गए। इधर, बॉल उछली तो इंग्लैंड के खेमे में हलचल मच गई, लेकिन जैसे ही कैच छूटा, इंग्लिश खिलाड़ी खुश हो गए। ब्रॉड पहली ईनिंग में आउट होने से आसानी से बच गए। स्कॉट की इस फील्डिंग ने पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की फील्डिंग की याद दिलाई। पाकिस्तान के दो फील्डर्स के बीच अक्सर ऐसी ही गफलत देखी गई है। और पढ़िए - संदीप लामिछाने का पीछा नहीं छोड़ रहा विवाद, स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों ने क्रिकेटर के साथ कर दी ये हरकत

नाइट वॉचमैन की भूमिका में आए ब्रॉड

नाइट वॉचमैन की भूमिका में आए ब्रॉड दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 13 गेंदों में 1 चौका ठोक 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। जबकि ओली पोप 14 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 79 रन बनाए हैं और 98 रन की लीड ले ली है। देखना होगा कि तीसरे दिन मैच में क्या मोड़ सामने आते हैं। और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---