ENG vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच वेलिंगटन में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने 435 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड को जल्दी आउट कर दिया और फॉलो ऑन दे दिया। वहीं इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार शुरुआत की और डेवोन कॉन्वे और टॉम लेथम ने 150 रनों की पार्टनर्शीप की हालांकि बाद में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रुट अचानक गेंदबाजी करने आए और उन्होंने इस साझेदारी को तोड़ दिया। इसके टूटते ही न्यूजीलैंड ने दो और विकेट गंवा दिए हैं।
Joe Root ने टॉम लेथम को किया हैरान
दरअसल फॉलो ऑन के बाद न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार साझेदारी की और उन्हें रोकना इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए मुश्किल नजर आ रहा था। ऐसे में जब टीम के सभी गेंदबाज इसे तोड़ नहीं पाए तो टीम के पूर्व कप्तान जो रुट गेंदबाजी करने आए। उन्होंने 53वें ओवर में शुरुआत से ही टॉम लेथम को परेशान करना शुरू कर दिया वहीं ओवर की पांचवी गेंद तेज रफ्तार से डाली जो की घुमते हुए सीधे टॉम लेथम के पैर पर लग गई और अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया। अंपायर के इस निर्णय से लेथम काफी खुश नजर नहीं आए और उन्होंने डीआरएस ले लिया लेकिन इसमें भी उन्हें राहत नहीं मिली और वह आउट करार दे दिए गए।
औरपढ़िए - Womens T20 WC Final 2023: Shabnim Ismail ने रचा इतिहास…टी20 वर्ल्डकप में चटका डाले इतने विकेटNew Zealand Playing 11: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, विल यंग, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (wk), माइकल ब्रेसवेल, टिम साउथी (c), मैट हेनरी, नील वैगनर
England Playing 11: ज़क क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें