ENG vs NZ 1st Test: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज से न्यूजीलैंड के माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और इंग्लैंड के अभी तक 5 विकेट गिरा दिए। मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने आते ही तीन चौके जड़ दिए और वे बड़ा स्कोर करना चाह रहे थे कि लेकिन युवा गेंदबाज ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया।
शॉर्ट पिच गेंद पर स्टोक्स का करारा प्रहार, लेथम ने लपका कैच
दरअसल ब्रेंडम मक्कलम जब से इंग्लैंड के कोच बने हैं उन्होंने खेलने के तरीके को ही बदल दिया है। इंग्लैंड अब बेजबॉल क्रिकेट खेलती है और हर खिलाड़ी शॉट मारने की फिराक में रहता है ताकि गेंदबाज पर दबाव बना रहे। इसी कड़ी में न्यूजीलैंड के खिलाफ जब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्होंने यही सोचा।
स्टोक्स ने आते ही तीन चौके जड़ दिए और वहीं 38वें ओवर में न्यूजीलैंड की तरफ से युवा गेंदबाज स्कॉट कगलेजिन गेंदबाजी करने आए। उन पर दबाव बनाने के लिए स्टोक्स ने लगातार प्रयास किए। वहीं ओवर की पांचवी गेंद स्कॉट ने शॉर्ट पिच लेंथ पर डाली जिसपर स्टोक्स ने हवा में उछलकर शॉट मारा लेकिन गेंद बुलेट की रफ्तार से टॉम लेथम के पास पहुंच गई जिन्होंने शानदार कैच लपककर स्टोक्स को पेवेलियन की ओर भेज दिया।
औरपढ़िए – टीम इंडिया महज कुछ घंटे रही नंबर-1 टेस्ट टीम, अब ऑस्ट्रेलिया…ऐसा क्यों जानें ?औरपढ़िए – दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, टी-20 में 100 विकेट लेने वाली बनी पहली भारतीय महिला क्रिकेटर