TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Vijay Hazare Trophy: कोहली-रोहित के अगले मैच का होगा LIVE टेलीकास्ट? सामने आया बड़ा अपडेट

Kohli Rohit Vijay Hazare Live Streaming: विराट कोहली और रोहित शर्मा के विजय हजारे टूर्नामेंट में खेले गए पहले मैच का लाइव टेलीकास्ट फैन्स नहीं देख सके थे. इन दोनों बल्लेबाजों को दूसरे मुकाबले में फैन्स टीवी पर लाइव देख पाएंगे या नहीं इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

Rohit Sharma and virat kohli live streaming

Kohli-Rohit Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में लंबे समय बाद लौटे विराट कोहली और रोहित शर्मा का कमबैक यादगार रहा. किंग कोहली ने 131 रनों की धांसू पारी खेली, तो रोहित शर्मा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 155 रन जड़े.

हालांकि, फैन्स को कोहली-रोहित की बैटिंग का लाइव टेलीकास्ट देखने को नहीं मिल सका, जिसकी वजह से फैन्स सोशल मीडिया पर जमकर भड़के. फैन्स ने बीसीसीआई को भी आड़े हाथों लिया. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स ऐसी सामने आईं कि बोर्ड विराट-रोहित के अगले मैच का लाइव टेलीकास्ट करने के बारे में सोच सकता है. इसको लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है.

---विज्ञापन---

कोहली-रोहित के अगले मैच का होगा लाइव टेलीकास्ट?

दरअसल, विराट कोहली और रोहित शर्मा की विजय हजारे ट्रॉफी में ताबड़तोड़ बैटिंग को टीवी पर देखने के लिए बेकरार बैठे फैन्स के लिए बुरी खबर सामने आया है. टीम इंडिया के इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों के अगले मैच भी फैन्स टीवी पर लाइव नहीं देख पाएंगे. इसके साथ ही लाइव स्ट्रीमिंग की भी व्यवस्था नहीं हो सकी है. स्टार स्पोर्ट्स ने ट्वीट करते हुए बताया है कि 26 दिसंबर को झारखंड और राजस्थान और असम-जम्मू कश्मीर के बीच होने वाले मैच का ही लाइव प्रसारण किया जाएगा.

---विज्ञापन---

यानी फैन्स को एक बार फिर मायूस होना पड़ेगा. कोहली दिल्ली की ओर से खेल रहे हैं और टीम को अगले मैच में 26 दिसंबर को गुजरात के खिलाफ खेलना है. वहीं, मुंबई भी इसी तारीख को उत्तरांखड़ से भिड़ेगी. हालांकि, रोहित शर्मा की विस्फोटक बैटिंग का मजा फैन्स सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहुंचकर ले सकेंगे.

ये भी पढ़ें: क्रिकेट इतिहास के 10 बड़े रिकॉर्ड, जिनका टूटना लगभग असंभव! देखिए पूरी लिस्ट

जमकर गरजा था कोहली-रोहित का बल्ला

15 साल बाद विजय हजारे टूर्नामेंट में उतरे विराट कोहली का बल्ला आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में जमकर गरजा था. किंग कोहली ने 101 गेंदों का सामना करते हुए 131 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. अपनी इस इनिंग के दौरान विराट ने 14 चौके और तीन सिक्स जमाए थे. वहीं, हिटमैन ने अकेले दम पर मुंबई को 8 विकेट से जीत दिलाई थी. रोहित ने 94 गेंदों का सामना करते हुए 155 रनों की तेज तर्रार इनिंग खेली थी. रोहित के बल्ले से 18 चौके और 9 सिक्स निकले थे.


Topics:

---विज्ञापन---