Nitish Rana on Vaibhav Suryavanshi: बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन करके अपनी टीम को दिल्ली प्रीमियर लीग की चैंपियन बनाने वाले नीतीश राणा हाल के समय में चर्चा में चल रहे हैं। राणा ने एक इंटरव्यू के दौरान राजस्थान रॉयल्स टीम के अपने कई साथियों के बारे में खुलासा किया है। इस दौरान उन्होंने टीम के युवा स्टार वैभव सूर्यवंशी की उम्र में पर भी सवाल उठा दिया है। नीतीश ने साथ में ही रियान पराग के बर्ताव को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है।
वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर बोले नीतीश राणा
दिल्ली प्रीमियर लीग में वेस्ट दिल्ली लायंस की कप्तानी करते हुए नीतीश राणा ने नॉकआउट मैचों में बल्ले से तहलका मचा दिया। राणा ने एलिमिनेटर, क्वालिफायर 2 और फाइनल में मैच विनिंग पारियां खेली। राणा ने एक इंटरव्यू के दौरान वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर सवाल उठा दिया। वैभव पर सवाल पूछे जाने पर राणा ने कहा, ‘वो 14 साल का है कि नहीं?’ हालांकि इसके बाद राणा हंसने लगे, जिससे साफ हुआ कि वो मजाक कर रहे थे। सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 के दौरान सिर्फ 14 वर्ष की उम्र में शानदार प्रदर्शन किया और एक धमाकेदार शतक भी जड़ा। जिसके कारण ही उनके बारे में हर तरफ चर्चा होती है।
---विज्ञापन---
रियान पराग पर भी बोले राणा
राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी रियान पराग को लेकर सोशल मीडिया पर एक अलग ही चर्चा चलती रहती है। पराग के एटीट्यूड को लेकर कई बड़े सवाल खड़े किए जाते हैं। इस बारे में जब राणा ने पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘जैसा वो दिखता है, उसका नेचर वैसा है नहीं। टेलीविजन पर वो काफी एटीट्यूड वाला खिलाड़ी नजर आता। रियल लाइफ में ऐसा कुछ भी नही है। वह काफी सॉफ्ट नेचर वाला खिलाड़ी है।’ राणा ने इसके साथ ही कप्तान संजू सैमसन की भी तारीफ की है।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड की शर्मनाक हार पर वसीम जाफर ने ली माइकल वॉन की फिरकी, ICC का नाम लेकर कुछ यूं बनाया मजाक