TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

टीम इंडिया से बाहर होते ही स्टार ऑलराउंडर का धमाका, MP के खिलाफ हैट्रिक झटक वापसी के लिए ठोकी दावेदारी

Nitish Kumar Reddy Hat-Trick: हाल ही में नीतीश कुमार रेड्डी का लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में टीम इंडिया से पत्ता कट गया है. हार्दिक पांड्या की वापसी होने के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया. नीतीश कुमार रेड्डी ने बाहर होते ही दोबारा भारतीय टीम में वापसी की दावेदारी पेश कर दी है. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गेंद से जादू बिखेरा.

नीतीश कुमार रेड्डी ने किया कमाल

Nitish Kumar Reddy Hat-Trick: टीम इंडिया से बाहर होते ही नीतीश कुमार रेड्डी शानदार फॉर्म में आ चुके हैं. हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद उन्हें वाइट बॉल क्रिकेट में खेलने का मौका मिला. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो कुछ खास नहीं कर पाए और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें मौका नहीं मिला. पांड्या की वापसी के बाद नीतीश का भारत की टी20 टीम से भी पत्ता कट गया. हालांकि, उन्हें अब शानदार हैट्रिक हासिल कर वापसी के लिए दावेदारी पेश कर दी. उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाया.

नीतीश कुमार रेड्डी ने गेंद से मचाई सनसनी

आंध्र प्रदेश ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सुपर लीग मैच में मध्य प्रदेश के खिलाफ 112 रन बनाए. आंध्र प्रदेश को अच्छी गेंदबाजी करने की जरूरत थी और नीतीश कुमार रेड्डी ने कमाल कर दिखाया. उन्होंने पारी के तीसरे ओवर में गेंद अपने हाथ में ली और चौथी गेंद पर हर्ष गावली को क्लीन बोल्ड कर दिया. अगली ही गेंद पर उन्होंने अनुभवी बल्लेबाजी हरप्रीत सिंह भाटिया का विकेट भी अपने नाम किया. उन्होंने मध्य प्रदेश के कप्तान रजत पाटीदार को क्लीन बोल्ड किया और हैट्रिक झटक ली. हमेशा से नीतीश की गेंदबाजी की आलोचना होती आई है लेकिन उन्होंने हैट्रिक लेकर ये साबित कर दिया है कि वो बल्ले की तरह ही गेंद से भी योगदान दे सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: मैच के बाद भी ठंडा नहीं पड़ा गौतम गंभीर का गुस्सा, हैंडशेक करते हुए भी बदले नजर आए चेहरे के हाव-भाव!

---विज्ञापन---

टीम इंडिया में वापसी के बढ़ाए चांस

नीतीश कुमार रेड्डी ने अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखाते हुए अब टीम इंडिया के लिए ब्लू जर्सी में वापसी की हुंकार भर दी है. वो टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं लेकिन वनडे में वो लगातार नहीं खेल पा रहे हैं. हाल में उन्होंने मौके दिए गए लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए. नीतीश को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है और अब उन्होंने हैट्रिक लेकर टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी पेश कर दी है.

नीतीश के वनडे करियर की शुरुआत रही खराब

नीतीश कुमार रेड्डी को हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में वनडे टीम में जगह मिली थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो वनडे मैचों में कुछ खास नहीं किया. उन्होंने पर्थ वनडे में मात्र 19 रन बनाए और एक भी विकेट अपने नाम नहीं किया. एडिलेड में नीतीश 8 रन बनाकर आउट हो गए और वो गेंद से कुछ खास नहीं कर पाए. वो इसके बाद चोटिल हो गए और टी20 सीरीज नहीं खेल पाए. अब देखना होगा कि कब तक उनकी टीम इंडिया की नीली जर्सी में वापसी होगी.

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: मैच के बाद भी ठंडा नहीं पड़ा गौतम गंभीर का गुस्सा, हैंडशेक करते हुए भी बदले नजर आए चेहरे के हाव-भाव!


Topics:

---विज्ञापन---