New Zealand vs Bangladesh: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की ओडीआई सीरीज होने वाली है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर को खेला जाएगा। अगले साल होने वाली T20 विश्व कप से पहले यह सीरीज काफी अहम होने वाली है। न्यूजीलैंड को आईसीसी विश्व कप 2023 में मिली हार से करारा झटका लगा है। ऐसे में कीवी टीम ने कप्तान से लेकर कई खिलाड़ी तक बदल दी है। न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए स्क्वॉड जारी कर दिया है। चलिए बताते हैं इस सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका मिला है।
इन खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका
आईसीसी विश्व कप 2023 के बाद न्यूजीलैंड की टीम में बड़ा फेरबदल हुआ है। इस टीम में 26 वर्षीय ऑलराउंडर जोश क्लार्कसन, लेग स्पिनर आदि अशोक और सीमर विल ओ'रुरके तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इस सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं, इन्हें टीम में शामिल किया गया है। केन विलियमसन को इन तीन में शामिल नहीं किया गया है, ऐसे में टॉम लाथम टीम का नेतृत्व करेंगे। बांग्लादेश के खिलाफ कई खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है, जो विश्व कप टीम के हिस्सा थे, इनमें केन विलियमसन, टिम साउथी, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स और डेवोन कॉन्वे जैसे बड़े नाम शामिल है।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: मैच के समय से Live Streaming तक, पढ़ें भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज से जुड़ी हर जानकारी
कई खिलाड़ी हुए चोटिल
कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो चोटिल होने के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन सके हैं। इन खिलाडियों में माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, जेम्स नीशम, बेन लिस्टर और हेनरी शिपली जाए खिलाड़ी शामिल हैं, जो चोट के कारण बाहर हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने खुद को अनुपलब्ध बताया है।