NZ vs SL ODI World Cup 2023: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस लगी हुई है। हालांकि इस रेस में अफगानिस्तान भी है, लेकिन उसका नेट रन रेट खराब होने के कारण सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना कम दिखाई पड़ती है। न्यूजीलैंड के लिए भी सेमीफाइनल की राह आसान होती, लेकिन कीवी टीम को कुदरत का साथ नहीं मिलने के कारण सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है। न्यूजीलैंड के लिए आज श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो मुकाबला होने वाला है, लेकिन इस मैच में भी बारिश होने की संभावना बताई जा रही है। आपको बता दें कि अगर आज का मैच बारिश के कारण रद्द भी हो जाता है, तो भी न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकता है।
बारिश से फोकट का प्वाइंट्स लेगा न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड ने अभी तक विश्व कप के 8 में से 4 मुकाबले अपने नाम किए हैं। कीवी टीम 8 प्वाइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है। अगर न्यूजीलैंड आज का मुकाबला जीत जाता है, तो सेमीफाइनल में लगभग तय माना जाएगा। वहीं, अगर आज बारिश के कारण मैच रद्द हो जाता है, तो भी न्यूजीलैंड के पास सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बरकरार रहेगी। अगर श्रीलंका के खिलाफ मैच में बारिश के कारण मुकाबला रद्द हो जाता है, तो दोनों ही टीमों को एक-एक प्वाइंट्स दिए जाएंगे। ऐसे में कीवी टीम के पास 9 प्वाइंट्स हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK के बीच सेमीफाइनल होने की अपार संभावना, न्यूजीलैंड के साथ होने वाला है खेल, समझें समीकरण
पाकिस्तान के लिए आसान नहीं राह
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के पास भी 8-8 प्वाइंट्स हैं। पाकिस्तान का अगला मुकाबला 11 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला है। नीदरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड ने जिस कदर का प्रदर्शन किया है, इससे साफ है कि इंग्लैंड अपने पुराने फॉर्म में लौट आया है। ऐसे में पाकिस्तान के लिए इंग्लैंड को हराना आसान नहीं होगा। दूसरी ओर अफगानिस्तान का अगला मुकाबला इस विश्व कप की दूसरी सबसे सफल टीम साउथ अफ्रीका के साथ होने वाला है। ऐसे में अफगानिस्तान के लिए भी यह जीत आसान नहीं होगी।
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy: इंग्लैंड की जीत से श्रीलंका को नुकसान, चैंपियंस ट्रॉफी से ये दो टीमें हो जाएंगी बाहर!
न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल की टिकट
इस समीकरण से साफ है कि अगर पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों ही टीमें अपना अगला मुकाबला हार जाती है, तो दोनों के पास 8-8 प्वाइंट्स ही रह जाएंगे। दूसरी ओर बारिश के कारण मैच रद्द होने पर एक प्वाइंट्स मिलने के बाद न्यूजीलैंड के पास कुल 9 प्वाइंट्स हो चुका होगा, इससे वह आसानी से सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगा।