'Ball Tampering' New Zealand Player: भारत में वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन हो रहा है, इसी बीच बॉल टैम्परिंग का भी मुद्दा गरमाने लगा है। न्यूजीलैंड का एक क्रिकेटर इस मामले में फंस सकता है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक न्यूजीलैंड के टेस्ट प्लेयर हेनरी निकोल्स को एक डॉमेस्टिक फर्स्ट क्लास मैच में बॉल टैम्परिंग का दोषी पाया गया है। अंपायर्स ने उनकी शिकायत की और बताया कि निकोल्स ने न्यूजीलैंड क्रिकेट के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया है।
कैसे की बॉल टैम्परिंग?
रिपोर्ट के मुताबिक निकोल्स ने क्रिकेट बॉल को हेलमेट पर रगड़ा। यह वाकया हुआ इस हफ्ते प्लंकेट शील्ड मैच के दौरान जब निकोल्स की कैंटरबरी और ऑकलैंड की टीमें आमने-सामने थीं। ईएसपीएन क्रिकइंफो ने बताया कि,'निकोल्स को नियम संख्या 3.1 और कोड ऑफ कंडक्ट के अनुच्छेद 1.15 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है। यह वाकया हैग्ले ओवल में कैंटरबरी और ऑकलैंड के बीच खेले जा रहे मैच के तीसरे दिन हुआ है।' रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इसकी जानकारी दी थी।
यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: Timeout विवाद पर रविचंद्रन अश्विन का बड़ा बयान, कहा- ‘शाकिब ने जो किया सही किया’
क्या कहता है कानून?
अगर क्रिकेटिंग लॉ की बात करें तो,'बॉल की कंडीशन में छेड़छाड़ करना क्रिकेट लॉ के 41.3 बिंदु का उल्लंघन है।' न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुताबिक, यह शिकायत फर्स्ट क्लास क्रिकेट कमिशनर से जुड़ी हुई है। इस पर अभी सुनवाई की जाएगी। निकोल्स वर्ल्ड कप के बाद बांग्लादेश दौरे के लिए इस महीने के आखिरी में न्यूजीलैंड की टीम के साथ जुड़ने वाले हैं। अभी उनकी तरफ से इन आरोपों पर कोई जवाब नहीं आया है।
यह भी पढ़ें:- टीम इंडिया रिपीट करेगी 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का इतिहास! बन रहा खास संयोग
हेनरी निकोल्स का करियर रिकॉर्ड
हेनरी निकोल्स न्यूजीलैंड के लिए 54 टेस्ट, 72 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। निकोल्स ने टेस्ट क्रिकेट में 2948 रन बनाए हैं जिसमें 9 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं वनडे में उनके बल्ले से 1960 रन निकले हैं जिसमें एक शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। टी20 इंटरनेशनल में उनका प्रदर्शन कुछ कास नहीं रहा और वह सिर्फ 100 रन ही टोटल बना पाए हैं।