Colin Munro Makes History: न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। वो इस समय कैरेबियन प्रीमियर लीग खेल रहे हैं और त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा हैं। वो काफी सालों से यह लीग खेल रहे हैं और सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने CPL में कुछ ऐसा कर दिया है, जिसमें क्रिस गेल और कीरोन पोलार्ड जैसे दिग्गज भी फेल रहे हैं।
कॉलिन मुनरो ने रचा इतिहास
कॉलिन मुनरो ने 31 अगस्त 2025 को इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज करा लिया और वो दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने CPL में एक टीम के लिए खेलते हुए 2500 से ज्यादा रन बनाए। कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 का 17वां मैच त्रिनबागो नाइट राइडर्स और गयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच हुआ था। इस मुकाबले में मुनरो ने 52 रन जड़ दिए। यह उनका नाइट राइडर्स के लिए 79वां मैच था और वो इस टीम के लिए 2500 से ऊपर रन बना चुके हैं।
---विज्ञापन---
क्रिस गेल और कीरोन पोलार्ड भी नहीं कर पाए ये काम
क्रिस गेल और कीरोन पोलार्ड CPL इतिहास के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं। हालांकि, एक टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वो टॉप 5 में भी नहीं हैं। कीरोन ने CPL में तीन अलग-अलग टीमों से खेला है, वहीं क्रिस गेल भी 2 टीम के लिए एक्शन में दिखाई दिए हैं। मुनरो के बाद एक टीम के लिए सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर एविन लुइस हैं, जिन्होंने सेंट कीट्स एंड नेविस पैट्रिओट्स के लिए 103 मैच खेले हैं और 2446 रन बनाए हैं।
---विज्ञापन---
कॉलिन मुनरो बिखेर रहे हैं CPL 2025 में जलवा
CPL का इस साल का सीजन कॉलिन मुनरो के लिए तगड़ा साबित हुआ है। उन्होंने अब तक 6 मैच खेले हैं और 55.83 के बेहतरीन औसत से 335 रन बना दिए हैं। वो 177.25 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 38 चौके और 15 छक्के जड़े हैं। वो अभी CPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने सीजन के पहले मैच में ही शतक जड़ दिया था।
ये भी पढ़ें:- DPL 2025 में आज मिलेगा नया चैंपियन, फाइनल में इन 2 टीमों के बीच खिताबी जंग