New Zealand Announced Squad For T20 World Cup 2026: न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बुधवार, 7 जनवरी को आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए न्यूजीलैंड नेशनल क्रिकेट टीम का आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है. ब्लैककैप्स को इस ग्लोबल टूर्नामेंट्स में ग्रुप डी में रखा गया है, जिसमें अफगानिस्तान, कनाडा, साउथ अफ्रीका और यूएई भी शामिल हैं. कीवी टीम को सबसे छोटे फॉर्मेट की पहली ट्रॉफी का इंतजार है.
हेनरी और फर्ग्युसन शुरुआती मैच से बाहर
सेलेक्शन कमेटी ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए काफी मजबूत टीम चुनी है, जिसमें मिचेल सेंटनर की लीडरशिप में कई सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी है. हालांकि, टूर्नामेंट के दौरान, किवी टीम को कुछ मैचों के लिए लॉकी फर्ग्यूसन और मैट हेनरी की सेवाओं के बिना खेलने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. उनके पार्टनर इस दौरान बच्चे को जन्म देने वाले हैं और तेज गेंदबाजों को थोड़े वक्त के लिए पैरटनिटी लीव लेने की इजाजत दी जा सकती है.
---विज्ञापन---
डफी का पहला टी-20 वर्ल्ड कप
टी-20 फॉर्मेट की आईसीसी रैंकिंग में दूसरे नंबर के गेंदबाज जैकब डफी इस बार अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेलने वाले हैं. वो ब्लैक कैप्स के लिए फिलहाल तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं. पिछले साल उन्होंने 81 इंटरनेशनल विकेट अपने नाम किए थे, और अब फिर से अपना जलवा दिखाने को बेकरार हैं.
---विज्ञापन---
चुने गए खिलाड़ियों को मुबारकबाद
टीम के बारे में बात करते हुए, न्यूजीलैंड के हेड कोच रॉब वाल्टर ने सभी सिलेक्टेड खिलाड़ियों को बधाई दी. उन्होंने कहा, 'सबसे पहले, इस वर्ल्ड कप के लिए चुने गए सभी खिलाड़ियों को ढेर सारी बधाइयां. वर्ल्ड कप खास होते हैं और भारत से बेहतर जगह ऐसी कोई नहीं है जहां खेला जा सके, जो मॉर्डन गेम की धड़कन है. मैं इस टीम की स्किल और एक्सपीरिएंस से सचुमुच में खुश हूं और मुझे लगता है कि हमारे पास एक ऐसी टीम है जो न्यूजीलैंड को प्राउड फील करा सकती है.'
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए न्यूजीलैंड की टीम
मिचेल सैंटर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसलवेल, मार्क चैपमैन, डेवॉन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, डैरिल मिशेल, एडम मिल्ने वेलिंगटन, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट, इश सोढ़ी. ट्रैवलिंग रिजर्व: काइल जेमिसन.