Nepal Won Series Against West Indies: नेपाल ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तहलका मचा दिया है. उन्होंने दो बार की वर्ल्ड कप विजेता टीम वेस्टइंडीज को सीरीज में करारी हार थमा दी. दोनों देशों के बीच इस समय शारजाह में तीन मैचों की टी20 सीरीज चल रही है. श्रृंखला के पहले मैच में नेपाल में जीत दर्ज की थी. वेस्टइंडीज, नेपाल के मुकाबले बेहद मजबूत और अनुभवी टीम है. इसी वजह से लग रहा था कि वेस्टइंडीज शानदार वापसी करके अगले दो मैच जीत जाएगी. हालांकि, नेपाल ने क्रिकेट जगत के सबसे बड़े उलटफेर में से एक कर दिया है.
नेपाल ने वेस्टइंडीज को T20I सीरीज में हरा दिया
श्रृंखला के दूसरे मैच का आयोजन शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 29 सितंबर 2025 को देखने को मिला. नेपाल ने पहले बल्लेबाजी की और 6 विकेट खोकर 173 रन जोड़े. आसिफ शेख ने 47 गेंदों में 68 और संदीप जोड़ा ने 39 गेंदों का सामना करके 63 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज ने पहले भी बड़े-बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया है और लग रहा था कि वो नेपाल को पराजित कर देंगे. हालांकि, मोहम्मद आदिल आलम और कुशाल भुरतेल के जाल में वेस्टइंडीज के प्लेयर फंस गए. आलम ने 4 और कुशाल ने 3 विकेट झटके. 17.1 ओवर में ही वेस्टइंडीज 83 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और नेपाल 90 रन के बड़े अंतर से जीत गई. इसी के साथ उन्होंने 2-0 से सीरीज में बढ़त बना ली.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- Asia Cup जीतने के बाद अब कब मैदान पर दिखेगी टीम इंडिया? कोहली-रोहित की होगी वापसी! देखिए पूरा शेड्यूल
---विज्ञापन---
पहले मैच में कैसे जीती थी नेपाल?
नेपाल और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला मैच 27 सितंबर 2025 को हुआ था. इस मुकाबले में नेपाल ने 8 विकेट खोकर 148 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज को 149 रन का लक्ष्य मिला था, जिसका वो आसानी से पीछा कर सकते थे लेकिन 20 ओवरों में वेस्टइंडीज की टीम 129 रन ही बना पाई. इसी वजह से नेपाल ने वेस्टइंडीज को हरा दिया.
वेस्टइंडीज और नेपाल का अगला मैच कब होगा?
तीन मैचों की टी20 सीरीज में नेपाल ने 2-0 से बढ़त बना ली है लेकिन अभी भी एक मैच बचा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका तीसरा और सीरीज का आखिरी मुकाबला 30 सितंबर 2025 यानी आज खेला जाएगा. इस मुकाबले का आयोजन शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा. नेपाल 3-0 से जीत दर्ज करके वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करना चाहेगी, वहीं 2 बार की टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम सम्मान बचाने के लिए अगला मैच जीतने की पूरी कोशिश करेगी.
ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया को जल्द मिलेगी अपनी Asia Cup ट्रॉफी, ACC ने उठाया सख्त कदम, मोहसिन नकवी की खैर नहीं!