TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच क्या है ‘स्वीट मैंगो’ विवाद? जिसपर अफगान गेंदबाज ने तोड़ी चुप्पी

Sweet Mango: नवीन उल हक ने 'स्वीट मैंगो' विवाद से पर्दा उठाया है, जिसे लेकर आईपीएल 2023 में जमकर हंगामा मचा था।

'स्वीट मैंगो' पर नवीन का जवाब.
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 का वह हादसा तो याद ही होगा, जब विराट कोहली और अफगान तेज गेंदबाज नवीन उल हक एक मुकाबले में आमने-सामने आ गए थे। मैदान में हुई यह नोकझोंक लंबे समय तक सोशल मीडिया पर भी देखने को मिली थी। इस दौरान नवीन ने कई पोस्ट करते हुए विराट को अपना निशाना बनाया था। हालांकि उनके बीच अब सारे रिश्ते सामान्य हो गए हैं। वर्ल्ड कप 2023 के एक मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने सारे गिले शिकवे मिटाते हुए एक दूसरे को गले लगाया और फिर से वह पहले की तरह दोस्त बन गए हैं।

'स्वीट मैंगो' पर नवीन का जवाब:

आईपीएल 2023 का एक मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा था। नवीन ने इस दौरान की एक टीवी स्क्रीन साझा करते हुए 'स्वीट मैंगो' लिखा था। फैंस ने अफगान तेज गेंदबाज के इस पोस्ट को किंग कोहली से जोड़कर उनकी खूब निंदा की थी। अब जब दोनों खिलाड़ियों के बीच रिश्ते अच्छे हो गए हैं तो नवीन ने इसपर से पर्दा उठाया है। यह भी पढ़ें- जिसने वर्ल्ड कप में पूरी दुनिया को दहलाया, वही वाइट बॉल सीरीज से बाहर, आखिर क्यों? अफगान तेज गेंदबाज ने बताया है कि उन्होंने वह तस्वीर विराट कोहली को टार्गेट करते हुए नहीं डाली थी। एलएसजी द्वारा साझा किए गए वीडियो में उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'मैंने धवल भाई (लखनऊ के लॉजिस्टिक) से आम खाने की इच्छा जाहिर की थी। वह उस रात आम लेकर भी आए।' उन्होंने कहा, 'जब हम गोवा पहुंचे तो वह खुद ही मेरे पास आम लेकर आए थे। जिसके बाद हम टीवी स्क्रीन के सामने ही बैठकर खाने लगे। उस दौरान कोहली की कोई तस्वीर नहीं थी, बल्कि मुंबई के दो खिलाड़ियों की थी। इसपर मैंने 'स्वीट मैंगो' लिखी, जिसे लोगों ने गलत तरीके से लिया।' नवीन उल हक ने आगे बात करते हुए कहा, 'मैंने भी कुछ नहीं कहा, बात को बस वैसे ही छोड़ दिया। मेरे दिमाग में आया यह आम का मौसम है। इसलिए लोगों की दुकानें चलनी चाहिए।'


Topics: