N Jagadeesan: तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन ने विजय हजारे में कमाल कर दिया है। इस सीजन उन्होंने गजब का फॉर्म दिखाया और लगातार 5 मैच में 5 शतक ठोक दिए। इस सीजन अब तक खेले 6 मैच में से वह 5 में शतक जमा चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 159.80 के बेमिसाल औसत से कुल 799 रन बनाए हैं। खास बात ये है कि वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
अभीपढ़ें– IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच निर्णायक मैच कल, यहां देखें दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
एन जगदीशन ने बनाया ये विश्व रिकॉर्ड
लगातार पांच सेंचुरी ठोककर एन जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक जमाने का विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ किया कमाल
सोमवार 21 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु ने 50 ओवर खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 506 रन बना डाले। इस मैच में एन जगदीशन ने महज 141 गेंद पर 25 चौके और 15 छक्के जमाते हुए उन्होंने कुल 277 रन की रिकॉर्ड पारी खेल डाली। यह लिस्ट ए में बनाया किसी भी बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है।