Mushfiqur Rahim Handling The Ball Dismissal: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा मैच ढाका में खेला जा रहा है। इस मैच में कुछ ऐसा हुआ कि बांग्लादेश की टीम फिर से चर्चाओं में आ गई है। इस मैच में बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम 'हैंडलिंग द बॉल' पर आउट हुए।
टेस्ट क्रिकेट में 'हैंडलिंग द बॉल' पर आउट होने वाले मुश्फिकुर पहले बांग्लादेशी क्रिकेटर बन गए है। वहीं अब सोशल मीडिया पर बांग्लादेश टीम का काफी मजाक भी उड़ाया जा रहा है। फैंस ने बांग्लादेश को वनडे विश्व कप 2023 का वो मैच याद दिलाया। जिसमें उन्होंने श्रीलंका के क्रिकेटर एंजेलो मैथ्यूज को अंपायर से अपील करके 'टाइम आउट' कराया था।
ये भी पढ़ें:- BAN vs NZ: टाइम आउट के बाद ‘हैंडलिंग द बॉल’ पर विवाद, मुश्फिकुर रहीम को दिया गया आउट; देखें पूरा Video
यूजर्स बोलें Karma Hits back
अब इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स बांग्लादेश टीम के जमकर मजे ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर बांग्लादेश टीम को लेकर काफी मजेदार पोस्ट शेयर की जा रही है। कई यूजर्स कमेंट करके लिख रहे है कि कर्मा पलटवार करता है... एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि, "टाइम आउट कराने वाले अब बाधा डालने पर आउट हो रहे हैं।"
दूसरे यूजर ने लिखा, "नए रिकॉर्ड के लिए बधाई हो मुश्फिकुर रहीम।" वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "बिल्कुल सही निर्णय, यह खेल भावना के लिए बहुत अच्छा है। निष्पक्ष खेलें और जीतें या हारें आपको मैदान पर और मैदान के बाहर क्रिकेट प्रशंसकों से सम्मान मिलता है।"
बता दें, जब बांग्लादेश का स्कोर 4 विकेट पर 104 रन था तब मुश्फिकुर रहीम से ये गलती हुई। जिसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने अंपायर से आउट की अपील की। जिसके बाद अंपायर द्वारा रहीम को ये गलती करने को लेकर आउट करार दे दिया। इस नियम को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा साल 2017 में लाया गया था। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जहां पिछले महीने टाइम आउट पर चर्चा हो रही थी। वहीं अब हैंडलिंग द बॉल पर चर्चा होने लगी है।