TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Vijay Hazare Trophy: रोहित के तूफानी शतक में उड़ी सिक्किम की टीम, मुंबई को मिली 8 विकेट से जीत

Mumbai vs Sikkim: रोहित शर्मा की मौजूदगी में मुंबई ने सिक्किम को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 8 विकेट से जीत हासिल हुई. हिटमैन ने 155 रन पारी खेली और दर्शकों के सामने जमकर चौके-छक्के लगाए.

Rohit Sharma

Mumbai Won By 8 Wickets Against Sikkim: विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई और सिक्किम के बीच हुए मुकाबले में रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली. 'हिटमैन' के 155 रन की पारी ने मुंबई को 8 विकेट की आसान जीत दिला दी. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सिक्किम की सारी कोशिशें बेकार हुईं और उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

सिक्किम ने बनाए 236 रन

सिक्किम के कप्तान ली योंग लेपचा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, अमित राजेरा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. हालांकि अमित राजेरा ने 87 गेंदों पर 79 रन की पारी ने सिक्किम को संभलने में मदद की. ओपनर साई सात्विक ने धीमा खेलते हुए 55 गेंदों में 34 रन बनाए. इस दौरान रेगुलर इंटरवल पर विकेट गिरते रहे और 50 ओवर में टीम 7 विकेट खोकर 236 रन ही बना सकी. मुंबई की तरफ से कप्तान शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट हासिल किए, वहीं तुषार देशपांडे, तनुश कोटियान, शम्श मुलानी और मुशीर खान ने 1-1 विकेट झटके.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- जयपुर में रोहित शर्मा के साथ सेल्फी लेने के लिए मची होड़, फैंस ने की धक्का-मुक्की, देखिए पूरा Video

---विज्ञापन---

31वें ओवर में ही जीती मुंबई

237 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई की तरफ से अंगकृष रघुवंशी और रोहित शर्मा ओपिंग करने आए और पहले विकेट के लिए 141 रन की पार्टनरशिप की. रघुवंशी 38 रन बनाकर अंकुर मलिक के शिकार हुए. रोहित शर्मा ने सिक्किम के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 18 चौके और 9 छक्के लगाए. हिटमैन ने 94 गेंदों में 155 रन बनाकर मैच को एकतरफा बना दिया, वो आखिर में क्रांति कुमार के शिकार बने. इसके बाद मुशीर खान (27) और सरफराज खान (8) ने रन बनाना जारी रखा और महज 30.3 ओवर्स में मुंबई को 8 विकेट से जीत दिला दी.


Topics:

---विज्ञापन---