IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले गुरुवार को टीम के साथी मधीशा पथिराना के परिवार से मुलाकात की। इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें पथिराना की बहन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है। ये हर तरफ वायरल हैं। श्रीलंकाई पेसर की बहन ने इन्हें शेयर करने के साथ ही एक दिल छू लेने वाला कैप्शन भी डाला है।
'मल्ली सुरक्षित हाथों में है'
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज मधीशा पथिराना ने इस आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्हें कई लोग जूनियर मलिंगा भी कहते हैं। पथिराना हालांकि इस प्रदर्शन का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को देते हैं जिन्होंने उन पर भरोसा जताया। ऐसे में जब धोनी पथिराना के परिवार से मिले तो उनके चेहरे पर खुशी का ठिकाना नहीं था।
माही के साथ हुई इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पथिराना की बहन ने लिखा 'अब हमें यकीन है कि मल्ली सुरक्षित हाथों में है जब थला ने कहा" आपको मतीशा के बारे में चिंता करने की कोई बात नहीं है, वह हमेशा मेरे साथ है। ये पल मेरे सपने से भी परे थे।'
आईपीएल 2023 में पथिराना का धाकड़ प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में पथिराना ने सभी को अपनी गेंदबाजी से मुरीद बना लिया है। वे ज्यादातर मुकाबलों में इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में खेलते हैं। उन्होंने अब तक 11 मुकाबलों में 7.72 की औसत से 17 विकेट झटके हैं। पथिराना ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन मुंबई इंडियंस के खिलाफ किया था। जिसमें उन्होंने 17 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके थे।