Rohit Sharma: भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा का करियर अब अंत की तरफ बढ़ रहा है। हिटमैन टेस्ट और टी20आई फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। जिसके कारण ही अब वो सिर्फ वनडे फॉर्मेट ही खेलते हुए नजर आएंगे। कप्तानी को लेकर महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा के बीच चर्चा होती रहती है। धोनी ने 3 तो वहीं रोहित ने 2 आईसीसी ट्रॉफी बतौर कप्तान जीती हैं। अब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले खिलाड़ी ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
रोहित शर्मा की कप्तानी पर बोले खलील अहमद
आईपीएल 2025 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलने वाले खलील अहमद ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है। खलील ने टीम इंडिया के लिए जितने मुकाबले खेले हैं, उसमें ज्यादातर रोहित ही कप्तान रहे हैं। हिटमैन की तारीफ करते हुए खलील ने रेव स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘यह 2018-19 की बात है जब मैंने एशिया कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में शुरुआत की थी। उन्होंने मुझे बहुत आत्मविश्वास दिया, उनसे जूनियर होने के बावजूद, उन्होंने मुझे इस बात का एहसास दिलाया कि मुझमें कुछ खास है। इतने सफल क्रिकेटर ने मुझसे बात करने के लिए समय निकाला और मुझे प्रेरित किया, जिससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा। मैंने ऐसा इंसान, ऐसा कप्तान पहले कभी नहीं देखा।’
---विज्ञापन---
हिटमैन के रिटायरमेंट की खबरों पर बोले खलील
इंटरनेशनल क्रिकेट से रोहित शर्मा के संन्यास की खबरों पर बोलते हुए खलील अहमद ने कहा, ‘मुझे लगता है कि रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट की भलाई के लिए अगले 10 साल तक खेलना चाहिए और यह मेरी निजी भावना है। जब 2019 में, हम राजकोट में बांग्लादेश के खिलाफ एक श्रृंखला खेल रहे थे, एक बार मेरा दिन अच्छा नहीं रहा और मुझे केवल एक विकेट मिला, तो वह मेरे पास आए और ड्रेसिंग रूम में मुझसे व्यक्तिगत रूप से बात की। टीम स्टेडियम से निकल रही थी और वह मेरे साथ एक-एक करके रुके और मुझे बताया कि मुझे कैसा होना चाहिए।’
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया की जर्सी पर छपेगा अब नया नाम, Dream 11 का साथ छूटने के बाद BCCI ने शुरू की टाइटल स्पॉन्सर की तलाश