Mohammed Shami: रणजी ट्रॉफी 2025-26 का दूसरा चरण 22 जनवरी से शुरू हुआ है. जहां पर बंगाल क्रिकेट टीम का सामना सर्विसेज क्रिकेट टीम से हो रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कमाल कर दिया है. शमी ने दोनों ही पारियों में अपना अनुभव दिखाया है. इसी के साथ उन्होंने एक और 5 विकेट हॉल रणजी ट्रॉफी 2025-26 में अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ उन्होंने अजीत अगरकर और गौतम गंभीर को भी एक बार फिर से करारा जवाब दिया है.
मोहम्मद शमी ने एक बार फिर किया कमाल
बंगाल और सर्विसेज के बीच हुए मुकाबले में मोहम्मद शमी ने पहली पारी में उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किया. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने अब तक 5 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. दूसरी पारी में सर्विसेज के अभी 2 विकेट बचे हैं, ऐसे में शमी और विकेट भी हासिल कर लेते हैं. बंगाल की टीम फिलहाल बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. मोहम्मद शमी ने अब तक रणजी ट्रॉफी में 5 मैचों की 9 पारियों में 17.03 की औसत से 27 विकेट अपने नाम कर लिया है. इस दौरान उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल लिया है. वहीं 1 बार 4 विकेट हॉल लिया है. शमी के आगे बल्लेबाज टिक नहीं पा रहे हैं. मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी के कारण ही बंगाल क्रिकेट टीम ने इस सीजन बहुत ही अच्छा प्रदर्शन अब तक किया है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले की नई तारीख आई सामने, बदला लेने उतरेंगे वैभव सूर्यवंशी
---विज्ञापन---
लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं शमी
शमी ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में 7 मैच खेले और 15 विकेट अपने नाम किया. वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में उन्होंने 8 मैचों में 16 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. जिसके बाद भी अजीत अगरकर और गौतम गंभीर इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में कमबैक करने का मौका नहीं दे रहे हैं. हालांकि उसके बाद भी शमी घरेलू क्रिकेट में कहर बरपाते हुए नजर आ रहे हैं. अब अगर उन्होंने कुछ ऐसा ही प्रदर्शन आईपीएल 2026 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए भी किया, तो गंभीर-अगरकर की परेशानी बढ़ जाएगी.
ये भी पढ़ें: MS Dhoni ने शुरू की IPL 2026 की तैयारी, CSK ने वीडियो डालकर फैंस को दिया बड़ा गिफ्ट