TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

IND vs WI: अहमदाबाद में चला मियां भाई का मैजिक, कैरेबियाई बैटिंग ऑर्डर किया तहस-नहस, इरफान पठान भी हुए मुरीद

Mohammad Siraj: अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज कहर बनकर टूटे. सिराज के आगे कैरेबियाई बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस दिखाई दिए. इरफान पठान ने भी ट्वीट करते हुए मियां भाई की जमकर तारीफ की है.

Mohammad Siraj

Mohammad Siraj IND vs WI: ब्रेक के बाद लौटे मोहम्मद सिराज अहमदाबाद के मैदान पर अपनी पुरानी फॉर्म में ही नजर आए. मियां भाई का मैजिक वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर सिर चढ़कर बोला. सिराज के आगे कैरेबियाई टीम का बैटिंग ऑर्डर पानी मांगता हुआ नजर आया. मैच के पहले सेशन में ही भारतीय तेज गेंदबाज ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से जमकर महफिल लूटी.

सिराज ने लंच से पहले ही वेस्टइंडीज के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. दूसरे सेशन में भी उनका कहर जारी रहा और उन्होंने विपक्षी टीम के कप्तान रोस्टन चेज को भी चलता कर दिया. सिराज की घातक गेंदबाजी से इरफान पठान भी खासा प्रभावित हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी सिराज छा गए हैं.

---विज्ञापन---

सिराज ने बरपाया कहर

टॉस हारने के बाद पहले बॉलिंग करने उतरी टीम इंडिया को मोहम्मद सिराज ने कमाल की शुरुआत दिलाई. सिराज ने पारी के चौथे ही ओवर में कैरेबियाई टीम को पहला झटका दिया. इसके बाद पारी के 10वें ओवर में सिराज ने ब्रैंडन किंग को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई.

---विज्ञापन---

किंग को लगा कि सिराज की बॉल विकेट पर पड़कर बाहर की तरफ निकलेगी, लेकिन गेंद सीधा रह गई और उनका स्टंप ले उड़ी. अभी वेस्टइंडीज के स्कोर बोर्ड पर 4 रन ही और लगे थे कि सिराज ने कैरेबियाई टीम को एक और बड़ा झटका दे डाला.

ये भी पढ़ें: IND vs WI: John Campbell के विकेट पर मचा बवाल! थर्ड अंपायर के फैसले से नाखुश दिखी वेस्टइंडीज टीम

एलिक अथानाजे भारतीय गेंदबाज की बॉल को सीधा केएल राहुल के हाथों में मार बैठे. लंच तक 3 विकेट निकालने वाले सिराज जब दूसरे सेशन में लौटे, तो उन्होंने कैरेबियाई टी को संभालने की कोशिश कर रहे कैप्टन रोजस्टन चेज को भी चलता कर दिया. चेज 24 रन बनाकर चलते बने. टेस्ट क्रिकेट में यह दूसरा मौका है जब सिराज ने भारत में खेलते हुए चार विकेट निकाले हैं. इससे पहले सिराज ने साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी में 4 विकेट चटकाए थे.

भारत के लिए चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट

मोहम्मद सिराज इस साल टीम इंडिया के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाज साबित हुए हैं. सिराज ने भारत की ओर से साल 2025 में सर्वाधिक विकेट निकाले हैं. इस साल भारतीय फास्ट बॉलर 31 विकेट अपने नाम कर चुका है. वर्ल्ड क्रिकेट में सिराज से ज्यादा विकेट सिर्फ ब्लेसिंग मुजरबानी ने लिए हैं. वहीं, भारत की ओर से इस लिस्ट में सिराज के बाद प्रसिद्ध कृष्णा का नाम है, जो 20 विकेट निकाल चुके हैं.

पठान भी हुए मुरीद

इरफान पठान ने भी सिराज की जमकर तारीफ की है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "मोहम्मद सिराज की ग्रोथ देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. वह कभी भी बॉलिंग करने के लिए थके हुए नहीं दिखते हैं, जो उनकी सबसे बड़ी ताकत भी है."


Topics:

---विज्ञापन---