IND vs NZ: मोहम्मद सिराज ने कल हैदराबाद में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में गजब की गेंदबाजी करते हुए कीवी टीम से जीत छीन ली। सिराज ने 10 ओवर की बॉलिंग में 46 रन देकर 4 विकेट निकाले। इस दौरान उन्होंने दो ओवर मेडन भी डाले। सिराज ने अपने इस शानदार प्रदर्शन की दम पर टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
कल के मैच में मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया की तरफ से शानदार बॉलिंग की सिराज ने 10 ओवर में चार विकेट निकाले। पहले उन्होंने शुरुआत में ही दो विकेट निकाले, जिससे न्यूजीलैंड की टीम दवाब में आ गई। वहीं जब कीवी टीम एक बार फिर मैच में वापसी करने लगी, तब सिराज ने डेथ ओवर में शानदार बॉलिंग करते हुए एक ही ओवर में दो विकेट लेकर टीम इंडिया की राह आसान कर दी। जिससे भारतीय टीम 12 रनों से न्यूजीलैंड से पहला मुकाबला जीतने में कामयाब रही।
औरपढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें