Sanju Samson: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलने वाली है। भारतीय टीम की प्लेइंग 11 को लेकर सभी के मन में सवाल है। शुभमन गिल की उपकप्तान के रूप में टीम में वापसी हुई है और ऐसे में उनका पक्का है। संजू सैमसन की जगह पर इसी वजह से सवाल है। उन्हें मिडल ऑर्डर में जगह मिल सकती है या फिर उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने संजू को टीम में फिट करने का रास्ता दिखाया है।
संजू सैमसन को किसकी जगह करना चाहिए शामिल?
मोहम्मद कैफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो पोस्ट की। इसमें उन्होंने संजू सैमसन की तारीफ की और बताया कि उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहिए। उनके अनुसार तिलक वर्मा अपने मौके का इंतजार कर सकते हैं। उन्होंने गंभीर को सुझाव देते हुए कहा, 'अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल एशिया कप में ओपनिंग करेंगे। तीसरे स्पॉट पर... मुझे लगता है कि तिलक वर्मा युवा हैं और वो अपने चांस का इंतजार कर सकते हैं। संजू सैमसन अनुभवी बल्लेबाज हैं और उन्हें लगातार तीसरे स्थान पर मौका देकर तैयार किया जा सकता है। 6 महीनों में वर्ल्ड कप का आयोजन होगा और वो एक चांस डिजर्व करते हैं।'
---विज्ञापन---
मोहम्मद कैफ ने आगे कहा, 'क्या आपको पता है कि संजू सैमसन एशिया कप स्क्वाड के सबसे सीनियर सदस्य हैं। उन्होंने 2015 में डेब्यू किया था और इसके बाद वो 2024 की टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा बने थे। उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन जब उन्हें चांस दिया, तो उन्होंने 180 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने लगभग 450 रन बना दिए। वो केरल क्रिकेट लीग में भी रन बना रहे हैं और अच्छी फॉर्म में हैं।'
---विज्ञापन---
तिलक वर्मा बनेंगे बलि का बकरा?
तिलक वर्मा मौजूदा समय में टीम इंडिया के सबसे अहम सदस्य में से एक हैं। वो टी20 प्रारूप में कमाल कर रहे हैं और ICC टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं। उनके इस प्रदर्शन को इग्नोर करना आसान नहीं रहने वाला है। ऐसे में देखना होगा कि तिलक बलि का बकरा बनते हैं, या संजू को बेंच पर बैठना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें:- विराट कोहली के लिए BCCI ने फिर बदला पैमाना, भारत आने की नहीं पड़ी जरूरत, इंग्लैंड में मिला स्पेशल ट्रीटमेंट