T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में जारी टी 20 वर्ल्ड कप का रोमांच जारी है। सेमीफाइनल और फाइनल में कौन सी टीमें पहुंचेगी? ये सस्पेंश बना हुआ है। इस बीच भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने उन 2 टीमों के नाम बताए हैं, जिनके बीच T20 World Cup 2022 का फाइनल खेला जाएगा।
अभीपढ़ें– T20 World Cup 2022: ‘इन 2 मजबूत टीमों के बीच होगा फाइनल’…मिताली राज ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
भारतीय महिला टीम (Indian Women's Cricket Team) की पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज कहा कहना है कि 'मेरे अनुसार ग्रुप 2 से भारत और दक्षिण अफ्रीका व ग्रुप 1 से न्यूजीलैंड के साथ इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक टीम अंतिम चार में जगह बनाएगी।
इन दो टीमों के बीच होगा फाइनल
मिताली राज ने स्टार स्पोर्ट्स पर यह अनुमान लगाया है कि T20 World Cup 2022 के फाइनल में निसंदेह टीम इंडिया होगी, तो दूसरी तरफ न्यूजीलैंड टीम होगी। इससे पहले सौरव गांगुली भी दावा कर चुके हैं कि 'इंडियन टीम टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल तक जरूरी पहुंचेगी।
कैसा है प्वाइंट टेबल का गणित
दरअसल, T20 World Cup 2022 की प्वाइंट टेबल पर नजर डालें तो ग्रुप 2 में इस समय दक्षिण अफ्रीका पहले और टीम इंडिया दूसरे स्थान पर चल रही रही है। वहीं ग्रुप 1 में न्यूज़ीलैंड 5 अंकों के साथ पहले व ऑस्ट्रेलिया भी 5 अंको के साथ तीसरी स्थान पर काबिज है।
किस ग्राउंड पर खेला जाएगा T20 World Cup 2022 का फाइनल
T20 World Cup 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और एडिलेड के द ओवल में खेले जायेंगे, जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित होगा, जिसमें 1 लाख के करीब दर्शक आयेंगे।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें