नई दिल्ली: आईपीएल के 54वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। मंगलवार को वानखेड़े में खेले गए इस मुकाबले में एक खिलाड़ी ने अपनी शानदार फील्डिंग से दंग कर दिया। दरअसल, शानदार बल्लेबाजी कर रहे आरसीबी कप्तान फाफ डु प्लेसिस को विष्णु विनोद के बेहतरीन कैच ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। ये नजारा 15वें ओवर में देखने को मिला।
कई बार बॉल फिसली, लेकिन नजरें जमाए रखीं
कैमरून ग्रीन ने जैसे ही इस ओवर की पहली गेंद डाली, डु प्लेसिस ने इसे रिवर्स स्वीप में फाइन लेग की ओर खेलना चाहा, लेकिन वे चूके और बॉल उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेते हुए हवा में उड़ गई। इधर, बैकवर्ड शॉर्ट लेग पर खड़े सब्स्टीट्यूट फील्डर विष्णु विनोद तुरंत हरकत में आए और बॉल को कैच करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करने लगे। इस दौरान बॉल उनके हाथ से दो बार फिसली, लेकिन उन्होंने नजरें जमाए रखीं और शानदार कैच पकड़कर अपनी टीम को बड़ा विकेट दिला दिया। फाफ ने 41 गेंदों में 5 चौके-3 छक्के ठोक 65 रन बनाए।
और पढ़िए – IPL 2023: ‘ऐसा छक्का पहले कभी नहीं देखा होगा’, मैक्सवेल ने जीता सबका दिल, देखेंऔर पढ़िए – IPL 2023: जोफ्रा आर्चर आईपीएल से बाहर, मुंबई इंडियंस में शामिल हुआ यह धाकड़ गेंदबाज
विष्णु विनोद ने अब तक नहीं खेला है एक भी मैच
29 साल के विष्णु विनोद केरल से आते हैं। ईशान किशन के टीम में होने की वजह से विकेटकीपर-बल्लेबाज विष्णु विनोद अब तक मुंबई इंडियंस के लिए एक भी मैच नहीं खेल सके हैं। इससे पहले उन्होंने आईपीएल 2017 में डेब्यू किया था। तब उन्होंने 3 मैचों में महज 19 रन बनाए थे। इसके बाद से ही विष्णु एक भी आईपीएल मैच नहीं खेल पाए हैं। हालांकि जिस तरह से उन्होंने फाफ का कैच पकड़कर फील्डिंग की, उसने क्रिकेट के गलियारों में चर्चा बटोर ली है।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें