MI Cape Town vs Paarl Royals: SA20 टूर्नामेंट क्रिकेट फैंस के रोमांच का नया साधन बन चुका है. इस टूर्नामेंट में हर एक मैच धमाकेदार साबित हो रहा है. बोलैंड पार्क में MI केपटाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच मैच देखने को मिला. इस मुकाबले के आखिरी कुछ पलों ने क्रिकेट फैंस को दांतों तले उंगलियां चबाने पर मजबूर कर दिया. दरअसल, MI को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 6 रन चाहिए थे. इसी मोमेंट से जुड़ा वीडियो पर खूब वायरल हो रहा है.
MI और रॉयल्स के मैच में मचा बवाल
पार्ल रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी की और आसा ट्राइब एवं ल्हुआन ड्री प्रिटोरियस के बीच 100 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई. रॉयल्स ने 3 विकेट खोकर 20 ओवर में 181 रन जड़ दिए. प्रिटोरियस नाबाद 98 रन बनाने में सफल हुए. वो शतक नहीं बना पाए लेकिन अपनी टीम को बड़े स्कोर पर ले आए. जवाब में MI केपटाउन को 182 रन जीत के लिए चाहिए थे. MI को रयान रिकेल्टन और रासी वैन डर डुसेन ने अच्छी शुरुआत दी और उनके बीच 77 रन की साझेदारी हुई. हालांकि, इन दोनों के आउट होने के बाद बल्लेबाजी बिखर गई और वो 118 रन पर 6 विकेट गंवा चुके थे.
---विज्ञापन---
कप्तान राशिद खान और जॉर्ज लिंडे के बीच साझेदारी हुई और मैच आखिरी ओवर तक गया. MI को जीत के लिए आखिरी ओवर में 15 रन की जरूरत थी. दूसरी गेंद पर राशिद खान शॉट लगाने के चक्कर में कैचआउट हो गए. एक छक्का लगाकर रबाडा भी आउट हो गए. आखिरी गेंद पर टीम को 6 रन की जरूरत थी और जॉर्ज लिंडे बल्लेबाजी कर रहे थे. ऑटनील बार्टमैन की गेंद पर लिंडे ने शॉट लगाया और गेंद बाउंड्री से ठीक पहले गिर गई. इसी के चलते चौका चला गया और पार्ल रॉयल्स ने 1 रन से मैच अपने नाम कर लिया. अगर शॉट में थोड़ा दम और होता, तो MI ये मैच जीत जाती.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- विराट कोहली के बाद अब शुभमन गिल के फैंस को लगा बड़ा झटका, सुरक्षा के चलते BCCI ने लिया फैसला
SA20 में पहली जीत की तलाश में MI
MI केपटाउन ने टूर्नामेंट में चार मैच खेले हैं और अब तक उन्हें एक भी जीत नहीं मिली है. तीन मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, वहीं एक मुकाबला नो रिजल्ट में खत्म हुआ. पार्ल रॉयल्स को हराकर उनके पास अंकतालिका में ऊपर आने का मौका था लेकिन वो असफल रहे. रॉयल्स ने MI को हराने के साथ टॉप 3 में जगह बना ली है. देखना होगा कि MI केपटाउन किस तरह वापसी करती हैं.
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2026 के लिए जिम्बाब्वे ने किया टीम का ऐलान, पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी