Most Attendence in MCG: बॉक्सिंग डे पर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इतिहास रचा गया, जब टेस्ट क्रिकेट देखने के लिए रिकॉर्ड तोड़ भीड़ उमड़ी, जिससे इस मशहूर वेन्यू पर दर्शकों की तादाद का एक नया बेंचमार्क बन गया. 26 दिसंबर 2025 को 93,442 लोग मौजूद थे, जो एमसीजी में किसी क्रिकेट मैच के लिए अब तक की सबसे ज्यादा एटेंडेंस थी, जिसने 2015 में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान बने 93,013 के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
बॉक्सिंग डे टेस्ट की बढ़ती पॉपुलैरिटी
---विज्ञापन---
इस भारी भीड़ ने बॉक्सिंग डे टेस्ट की लगातार बढ़ रही पॉपुलैरिटी को दिखाता है, जो इंटरनेशनल क्रिकेट कैलेंडर के सबसे खास मैचों में से एक है. फैंस सुबह जल्दी आने लगे और पहली गेंद फेंके जाने से काफी पहले ही स्टैंड भर गए, जिससे इस ऐतिहासिक स्टेडियम के चारों तरफ एक शानदार माहौल बन गया. भरी हुई गैलरी और जोशीले दर्शकों का नजारा एक बार फिर ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट के स्पिरिचुअल होम के तौर पर एमसीजी के रेपुटेशन को मज़बूत करता है.
---विज्ञापन---
क्यों खास है नया रिकॉर्ड?
ये नया रिकॉर्ड इसलिए भी खास है क्योंकि 2015 के आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूजीलैंड एक टाइटल ट्रॉफी जीतने के लिए मुकाबले में खेल रहा था, ये एक ऐसा इवेंट था जिससे ट्रेडिशनल तौर पर भारी भीड़ आने की उम्मीद होती है. बॉक्सिंग डे टेस्ट ने अब इसे पीछे छोड़ दिया है, जो टेस्ट क्रिकेट को लेकर गहरी दीवानगी और इस फॉर्मेट की फैंस के बीच खास जगह को दिखाता है.
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा को गोल्डन डक आउट करने वाले देवेंद्र सिंह बोरा कौन हैं? पहले भी दिखा चुके हैं टैलेंट
टी-20 के दौर में पीछे नहीं है टेस्ट क्रिकेट
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने इस भीड़ को बड़े टेस्ट मैचों की पॉपुलैरिटी और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे से जुड़ी अनोखी परंपरा का सबूत बताया. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने भीड़ की एनर्जी को माना और कहा कि इतनी बड़ी तादाद में दर्शकों के सामने खेलना एक यादगार तजुर्बा है. यह रिकॉर्ड एटेंडेंस एमसीजी की विरासत में एक और ऐतिहासिक चैप्टर एड करती है, जो दुनिया के महान खेल मैदानों में से एक के तौर पर इसके स्टेटस को और मजबूत करती है और यह साबित करती है कि, मॉडर्न एज में टी-20 की पॉपुलैरिटी के बीच भी, टेस्ट क्रिकेट को जबरदस्त पब्लिक सपोर्ट मिलता रहता है.