TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

बॉक्सिंग-डे टेस्ट की मुश्किल पिच पर बड़ा खुलासा, क्यूरेटर के इस फैसले से हो गया ‘खेला’?

Boxing Day Test Surface: मौजूदा एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन जिस तरह सभी 20 विकेट गिरे, उसके बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर सवाल उठ रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि ये सीम गेंदबाजों के फेवर में ही बनाया गया है.

MCG Pitch Under Scanner: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का पिच बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन के बाद ही सवालों के घेरे में आ गया है. 26 दिसंबर 2026 को एमसीजी में सभी 20 विकेट गिर गए थे क्योंकि गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों के बल्लेबाजों पर दबदबा बनाया. तकरीबन 10 मिमी घास के साथ तैयार की गई हरी-भरी सतह, पिछले साल से ज्यादा, दिनभर साफ सीम मूवमेंट देती रही, जिससे बल्लेबाजों के लिए बचना बहुत मुश्किल हो गया.

जल्द खत्म हो सकता है ये मैच

एमसीजी क्यूरेटर मैट पेज का टारगेट पिछले साल के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट में इस्तेमाल की गई सतह को रिक्रिएट करना था, जो 5 दिन तक चली थी. हालांकि, इस मैच के 2 या 3 दिनों से ज्यादा आगे जाने की संभावना नहीं दिख रही है, जिससे पूर्व खिलाड़ियों ने भी जमकर आलोचना की. असामान्य रूप से ठंडे मौसम और तेज गेंदबाजों के फेवरेबल कंडीशन के कारण इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, और ऑस्ट्रेलिया ने पूरी सीम गेंदबाजी भी चुनी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- विराट कोहली वर्ल्ड कप 2027 में खेलेंगे या नहीं? बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कर दिया बड़ा दावा

---विज्ञापन---

दिग्गजों ने उठाए सवाल

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ड ब्रॉड सबसे कड़े आलोचकों में से एक थे, जिन्होंने कहा कि पिच में हद से ज्यादा स्विंग था और टेस्ट गेंदबाजो को असरदार होने के लिए ऐसी मदद की जरूरत नहीं है. ऑस्ट्रेलियन दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा ने उसी फिक्र को दोहराया, कहा कि सरफेस में 'बहुत ज्यादा लाइफ' है और बल्लेबाजों के लिए खुद को ढालना बहुत मुश्किल बना देता है.

'गेंदबाजों के फेवर में पिच'

एलेस्टेयर कुक ने कहा कि बैलेंस गेंदबाजों के फेवर में बहुत ज्यादा झुक गया है, और इसे एक 'अनफेयर मुकाबला' बताया अगर परिस्थितियाँ जल्दी ठीक नहीं हुईं. ब्रेट ली ने भी महसूस किया कि पिच पर ज्यादा घास है, मजाक में कहा कि ये फास्ट बॉलर्स के लिए सपना है. कई गेंदें तेज बदलाव दिखा रही थीं, जिनमें ऐसी गेंदें भी शामिल थीं जिन्होंने स्टीव स्मिथ, हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ को आउट किया.

माइकल नेसेर ने किया बचाव

ऑस्ट्रेलिया के माइकल नेसेर ने इस मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने आलोचनाओं के बावजूद सुझाव दिया कि पिच अभी भी धीरे-धीरे समतल हो सकती है. उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी के नजरिए का बचाव किया. नेसर ने ये भी कहा कि बल्लेबाजों के पास हाई क्वालिटी बॉलिंग अटैक पर प्रेशर डालने के लिए जोखिम लेने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं था.


Topics:

---विज्ञापन---