TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

ZIM vs NZ: कीवी गेंदबाज ने लगाया पांच का ‘पंच’, घातक गेंदबाजी से लूटी महफिल, जिम्बाब्वे का बैटिंग ऑर्डर तहस-नहस

Matt Henry: जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कीवी गेंदबाज मैट हेनरी ने जमकर कहर बरपाया है। हेनरी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपनी झोली में डाले।

Matt Henry

Matt Henry: जिम्बाब्वे की धरती पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने अपनी गेंदबाजी से जमकर कहर बरपाया है। हेनरी के आगे मेजबान टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। कीवी गेंदबाज ने 15 ओवर के स्पेल में ही जिम्बाब्वे के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी।

हेनरी को जैक फौल्केस का भी दूसरे छोर से अच्छा साथ मिला और उन्होंने भी 4 विकेट अपनी झोली में डाले। हेनरी-फौल्केस की घातक गेंदबाजी के आगे जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिए और पूरी टीम सिर्फ पहली पारी में 125 रन बनाकर ढेर हो गई।

---विज्ञापन---

मैट हेनरी ने बरपाया कहर

जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि, टीम का यह निर्णय पूरी तरह से गलत साबित हुआ। ब्रायन बेनेट को मैट हेनरी ने बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई, तो निक वेल्च सिर्फ 11 रन बनाकर हेनरी का दूसरा शिकार बने। अनुभवी बल्लेबाज सीन विलियम्स को 11 रनों के स्कोर पर फौल्केस ने चलता किया।

---विज्ञापन---

ब्रैंडन टेलर अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और 44 रन बनाने के बाद हेनरी की गेंद पर सैंटनर को कैच थमा बैठे। कप्तान क्रेग एर्विन भी 7 रन बनाकर आउट हुए। सिकंदर रजा भी महज 5 रन बनाने के बाद फौल्केस का शिकार बने। मैट हेनरी ने 15 ओवर के स्पेल में सिर्फ 40 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपनी झोली में डाले और विपक्षी टीम के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर डाला।

जैक फौल्केस ने भी झटके 4 विकेट

मैट हेनरी को दूसरे छोर से 23 वर्षीय युवा गेंदबाज जैक फौल्केस का भी अच्छा साथ मिला। फौल्केस ने 16 ओवर के स्पेल में सिर्फ 38 रन खर्च करते हुए 4 विकेट चटकाए। फौल्केस ने सीन विलियम्स, कप्तान क्रेग एर्विन और सिकंदर रजा जैसे बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। जिम्बाब्वे की ओर से टेलर ने सर्वाधिक 44 रन बनाए, जबकि तफदजवा त्सिगा 33 रन बनाकर नाबाद रहे।


Topics: