Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

SL vs BAN: सिर चढ़कर बोला Mahedi Hasan की फिरकी का जादू, श्रीलंका की धरती पर रच डाला इतिहास

Mahedi Hasan: बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज मेहंदी हसन ने श्रीलंका की धरती पर इतिहास रच डाला है। मेहंदी ने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 11 रन खर्च किए।

Mahedi Hasan
Mahedi Hasan: श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में मेहंदी हसन की फिरकी का जादू सिर चढ़कर बोला। मेहंदी ने अपनी घूमती गेंदों के दम पर श्रीलंका के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर डाला। बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज ने कहर बरपाते हुए अपने 4 ओवर में सिर्फ 11 रन खर्च करते हुए मेजबान टीम के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। इस स्पेल के साथ ही मेहंदी ने इतिहास भी रच डाला है। वह बांग्लादेश की ओर से टी-20 क्रिकेट में सबसे बेस्ट स्पेल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

मेहंदी हसन का चला जादू

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कुशल मेंडिस सिर्फ 6 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद कप्तान ने दूसरे ही ओवर में गेंद मेहंदी हसन के हाथों में थमा दी। मेहंदी अपने कैप्टन के भरोसे पर एकदम खरे उतरे और उन्होंने कुशल परेरा को बिना खाता खोले ही पवेलियन की राह दिखा दी। वहीं, दिनेश चांदीमल को मेहंदी ने सिर्फ 4 रन के स्कोर पर चलता किया। कप्तान चरिथ असलंका भी मेहंदी की फिरकी में उलझ गए और क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। श्रीलंका की पारी को संभालने में जुटे पाथुम निसंका को भी 46 रनों के स्कोर पर बांग्लादेश के स्पिनर ने चलता किया। चार ओवर के स्पेल में मेहंदी ने सिर्फ 11 रन खर्च किए और 4 बड़े विकेट अपनी झोली में डाले।

बेस्ट टी-20 स्पेल

आर प्रेमादासा क्रिकेट स्टेडियम में मेहंदी हसन ने इतिहास रच डाला। मेहंदी के हाथ से निकला यह स्पेल बांग्लादेश की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में अब तक का बेस्ट बॉलिंग स्पेल है। मेहंदी ने सिर्फ 2.40 की इकोनॉमी से रन खर्च किए। उन्होंने मुस्ताफिजुर रहमान के 8 साल पुराने रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला है। मुस्ताफिजुर ने 2017 में 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। मेहंदी हसन के घातक स्पेल के चलते बांग्लादेश की टीम श्रीलंका को 20 ओवर में 132 रनों के टोटल पर ही रोकने में सफल रही।  


Topics:

---विज्ञापन---