TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

LSG ने इस तरह दी जस्टिन लैंगर की न्यूज, सोशल मीडिया पर लग गई क्लास

नई दिल्ली: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने जस्टिन लैंगर को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया है। लैंगर ने एंडी फ्लावर की जगह ली। एलएसजी ने दो साल के कार्यकाल के बाद फ्लावर के कॉन्ट्रेक्ट को रिन्यू नहीं किया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच को LSG का मुख्य कोच बनाने की खबर सुपर जायंट्स ने अलग […]

LSG Justin Langer
नई दिल्ली: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने जस्टिन लैंगर को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया है। लैंगर ने एंडी फ्लावर की जगह ली। एलएसजी ने दो साल के कार्यकाल के बाद फ्लावर के कॉन्ट्रेक्ट को रिन्यू नहीं किया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच को LSG का मुख्य कोच बनाने की खबर सुपर जायंट्स ने अलग अंदाज में दी। एलएसजी के ट्विटर पर एक ओर अमेरिकन सिंगर और सॉन्गराइटर जस्टिन टिंबरलेक की फोटो लगाई गई तो दूसरी ओर 'लंगर' में खाना खाते लोगों की। LSG ट्विटर एडमिन जस्टिन और लंगर के संयोजन से 'जस्टिन लैंगर' बनाना चाहते थे, लेकिन उनके इस ट्वीट पर लोगों ने उनकी क्लास लगा दी।

यूजर्स ने लगा दी क्लास 

कई यूजर्स ने कहा कि ये इस तरह की न्यूज देने का सही तरीका नहीं है। एक यूजर मयूर जैन ने कहा- बहुत ही बेकार तरीका ढूंढ़ा बताने के लिए। वहीं दूसरे यूजर हरमनप्रीत ने लिखा- मुझे लगता है कि इस मामले को बड़ा बनाने से पहले इस ट्वीट को हटा देना बेहतर है। यहां इन चित्रों का इस तरह उपयोग नहीं करना चाहिए। हालांकि इस ट्वीट के एक घंटे बाद एलएसजी के ट्विटर हैंडल से जस्टिन लैंगर के कोच बनने की आधिकारिक खबर साझा की गई। वहीं थोड़ी ही देर बाद लैंगर की लखनऊ में चाय का कप लिए फोटो शेयर की गई। इसके साथ JUST IN: LANGER कैप्शन भी लिखा गया।

कभी भी आईपीएल में कोच नहीं रहे हैं लैंगर 

बता दें कि लैंगर ने कभी भी आईपीएल में कोचिंग की भूमिका नहीं निभाई है, लेकिन टी20 क्रिकेट में कोच के रूप में उन्हें काफी अनुभव है। उन्होंने पर्थ स्कॉर्चर्स को तीन बिग बैश लीग खिताब दिलाए हैं। जब ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में यूएई में पहली बार टी20 विश्व कप जीता था तब वह मुख्य कोच थे। उन्होंने 2022 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था।


Topics:

---विज्ञापन---