TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

मेसी ने कुलदीप यादव को दिया ऐसा स्पेशल गिफ्ट, कि बड़े-बड़े स्टार को हो जाएगी जलन!

Kuldeep Yadav Meets Lionel Messi: कुलदीप यादव के लिए खास लम्हा तब साबित हुआ जब वो अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी से मिले. इस स्पिनर को ऐसा खास तोहफा मिला है, जिसे वो कभी भूल नहीं पाएंगे.

Kuldeep Yadav Lionel Messi

Lionel Messi Gifts Autographed Argentina Jersey To Kuldeep Yadav: इंडियन क्रिकेट टीम के स्पिनर कुलदीप यादव के लिए ये एक यादगार पल था, जब उन्हें अर्जेंटीना के फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी से ऑटोग्राफ वाली जर्सी मिली. मेसी अपने 'GOAT India Tour 2025' के तहत देश की राजधानी दिल्ली आए थे. एडिडास इंडिया ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें कुलदीप अपने साथी ब्रांड एथलीटों के साथ दिख रहे हैं, जिनमें दो बार के पैरालंपिक जैवलिन थ्रो चैंपियन सुमित अंतिल और पैरा हाई-जंप वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड मेडलिस्ट निशाद सिंह शामिल हैं.

निखत जरीन भी दिखीं

तस्वीरों में अंतिल मेसी के बगल में अपने भाले के साथ पोज देते हुए भी दिखे, जिसमें फुटबॉल स्टार भारत की टी20 जर्सी पहने हुए थे. भारतीय बॉक्सिंग स्टार निखत जरीन और वुमेन वर्ल्ड कप जीतने वाली तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर भी उन लोगों में शामिल थीं, जिन्होंने इस सॉकर आइकन से मुलाकात की. मेसी ने रेणुका के लिए एक क्रिकेट बॉल और निशाद के लिए अर्जेंटीना की जर्सी पर साइन किए, जिससे ये मुलाकात और भी खास बन गई.

---विज्ञापन---

फुटबॉल फैन हैं कुलदीप

फुटबॉल के शौकीन कुलदीप अक्सर एफसी बार्सिलोना के लिए अपनी पसंद के बारे में बात करते रहे हैं, जिस क्लब के लिए मेसी ने कई सालों तक खेला, जिसके बाद वो पेरिस सेंट-जर्मेन और फिर इंटर मियामी चले गए. मेसी ने अपने 4 शहरों के इंडिया टूर की शुरुआत कोलकाता से की, जिसके बाद वो हैदराबाद, मुंबई और आखिर में 15 दिसंबर को दिल्ली पहुंचे.

---विज्ञापन---

मेसी को भी मिला स्पेशल गिफ्ट

राजधानी दिल्ली में, आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने अरुण जेटली स्टेडियम में मेसी, रोड्रिगो डी पॉल और लुइस सुआरेज को भारतीय टीम की जर्सी गिफ्ट की. मेसी को नंबर 10 वाली एक कस्टमाइज्ड इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी दी गई, जबकि सुआरेज और डी पॉल को क्रमशः नंबर 9 और 7 वाली जर्सी मिली. जय शाह ने मेसी को टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में शामिल होने के लिए भी इनवाइट किया. ये टूर मेसी के भारत से जाने से पहले गुजरात के जामनगर में वांतरा के दौरे के साथ खत्म हुआ.


Topics:

---विज्ञापन---