ICC Deadline For Bangladesh Cricket Board: बांग्लादेश क्रिकेट के लिए फैसला का दिन आ चुका है. बुधवार 21 जनवरी तक बीसीबी ये फैसला लेना है कि वो अपनी नेशनल टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने के लिए भेजेंगे नही. आईसीसी और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच विवाद 3 हफ्ते से खिंचता आ रहा है, और जब टूर्नामेंट शुरू होने में 20 दिन से भी कम बचे हैं, तो टॉप अथॉरिटी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने गेंद बांग्लादेश बोर्ड के पाले में डाल दी थी.
कहां से शुरू हुआ विवाद?
पूरा मामला तब शुरू हुआ जब बीसीसीआई के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज कर दिया था. इसको लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ऐतराज जताया था, और आईसीसी को लिखित रूप से कहा कि उसके मैच भारत से हटाकर श्रीलंका में ट्रांस्फर कराए जाएं.
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---
ICC ने दिया अल्टीमेटम
आईसीसी और बीसीबी के बीच कई ईमेल शेयर किए गए हैं, और आईसीसी की एक डेलिगेशन टीम ने बांग्लादेश का दौरा भी किया ताकि उन्हें हालात समझाया जा सके. हालांकि, जब बीसीबी ने अपने रुख में कोई बदलाव नहीं किया, तो आईसीसी ने 21 जनवरी की समयसीमा जारी की और बोर्ड को साफ तौर से कहा कि अगर बांग्लादेश वर्ल्ड कप के लिए भारत आने का फैसला नहीं करता है, जो 7 फरवरी से शुरू होने वाला है, तो उन्हें अगली बेस्ट रैंक वाली टीम (स्कॉटलैंड) से रिप्लेस कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- डेब्यू BPL मुकाबले में रिटायर्ड इंटरनेशनल क्रिकेटर का हैरतअंगेज करिश्मा, मैच की आखिरी गेंद पर दिखाया थ्रिलर
भारत में बांग्लादेश के 4 मैचेज
फिलहाल बांग्लादेश को इंग्लैंड, नेपाल, इटली और वेस्ट इंडीज के साथ टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की ग्रुप सी में रखा गया है और लिटन दास की कप्तानी वाली टीम को अपने मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलने हैं. अब देखना होगा कि बीसीबी अपनी जिद छोड़ता है या नहीं.