TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

साउथ अफ्रीका सीरीज के बीच कुलदीप यादव छोड़ना चाहते हैं टीम इंडिया का साथ! BCCI से की खास रिक्वेस्ट

Kuldeep Yadav Requested Leave: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने अब BCCI से खास मांग की है. वो नवंबर 2025 के आखिरी हफ्ते में शादी करने का प्लान बना रहे हैं. इसी वजह से वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बीच टीम इंडिया का साथ छोड़ सकते हैं. बाद में वो दोबारा टीम के साथ जुड़ सकते हैं. बता दें कि कुछ महीनों पहले उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त वंशिका से सगाई की थी और अब उनकी शादी होने वाली है.

कुलदीप यादव ने की BCCI से खास रिक्वेस्ट

Kuldeep Yadav Requests Leave Wedding: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव जल्द ही शादी करने वाले हैं. उन्होंने अब BCCI से इसी को लेकर खास रिक्वेस्ट की है. कुलदीप तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेलते हैं और आज से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. इसके बाद टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज का आयोजन भी होगा. अगर कुलदीप को अनुमति मिल गई, तो सीरीज के बीच टीम इंडिया का साथ छोड़ सकते हैं.

कुलदीप यादव ने BCCI से मांगी छुट्टी

टीओआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कुलदीप यादव ने BCCI से कुछ दिनों की छुट्टी की मांग की है. महीने के अंत में कुलदीप शादी करने का प्लान बना रहे हैं और अब वो BCCI की अनुमति के इंतजार में हैं. आपको बता दें कि IPL के बाद उनकी शादी होने वाली थी लेकिन ये टूर्नामेंट कुछ दिनों आगे बढ़ गया. इसी वजह से उन्हें अपनी शादी का प्लान कैंसिल करना पड़ा.

---विज्ञापन---

अब BCCI के सूत्रों से पता चला है कि कुलदीप यादव को नवंबर के आखिरी हफ्ते में छुट्टी चाहिए. बता दें कि गुवाहाटी में 22 नवंबर से दूसरे टेस्ट की शुरुआत होने वाली है, वहीं 30 नवंबर को रांची में पहले वनडे मैच का आयोजन किया जाने वाला है. संभव है कि शादी के लिए छुट्टी मिलती है, तो वो दोनों मैच मिस कर सकते हैं. बता दें कि कुलदीप ने अपनी बचपन की दोस्त वंशिका से सगाई की है और उनकी मंगेतर LIC में काम करती हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IPL 2026 के लिए मुंबई इंडियंस ने बनाया तगड़ा प्लान, शार्दुल और रदरफोर्ड के बाद KKR के स्टार गेंदबाज पर नजर!

पहले टेस्ट में कुलदीप यादव को मिलेगी जगह?

कुलदीप यादव को पिछले साल घरेलू टेस्ट सीजन से बाहर कर दिया था, जबकि टीम इंडिया स्पिनर्स को मदद करने वाली पिच पर खेली थी. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया. हालांकि, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में कुलदीप यादव ने वापसी की और वो दो मैचों में 12 विकेट झटकने में सफल हुए. वो सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. इसी वजह से अब उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में मौका मिल सकता है.

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान टीम को ICC ने सुनाई कड़ी सजा, सीरीज के बीच इस कारण लगा तगड़ा जुर्माना


Topics:

---विज्ञापन---