cricket news: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी का शानदार आगाज करते हुए राजस्थान के खिलाफ शतक ठोक दिया। वहीं इस वक्त क्रिकेट से दूर क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या के बेटे अगस्त्य का भी एक शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने ताऊ कुणाल पांड्या के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
पांड्या का बेटा खेल रहा क्रिकेट
दरअसल, क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया है, जिसमें उनका बेटा अगस्त्य अपने ताऊ कुणाल पांड्या के साथ इनडोर टर्फ स्टेडियम में क्रिकेट खेलता दिख रहा है, वीडियो में दोनों ही बहुत खुश नजर आ रहे हैं। अगस्त्य अपने ताऊ क्रुणाल पांड्या के बेहद करीब है और दोनों अक्सर मस्ती करते हुए वीडियो वायरल करते हैं।
औरपढ़िए - IND vs BAN: ‘किस्मत हो तो ऐसी’…सीधा स्टंप पर लगी तेज गेंद, फिर भी आउट नहीं हुए Shreyas Iyer, देखें
बता दें कि क्रुणाल पांड्या ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर यह वीडियो वायरल किया है, वीडियो में अगस्त्य की मां और हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक भी नजर आ रही हैं। वीडियो में अगस्तय जहां बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं तो क्रुणाल पांड्या बॉलिंग करते दिख रहे हैं। इस दौरान क्रुणाल अगस्त्य बैटिंग करना भी सिखा रहे हैं, दोनों की मस्ती का यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
फैंस ने भी क्रुणाल पंड्या के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए हार्दिक के बेटे को भविष्य का ऑलराउंडर बता दिया, क्योंकि अगस्त्य का मस्तीभरा अंदाज सोशल मीडिया पर फैंस को काफी पसंद आ रहा है, जिससे यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि हार्दिक अपने बेटे के साथ अक्सर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करते रहते हैं।
औरपढ़िए -खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें